Tula Rashifal 2023: तुला राशि वालों की 2023 में बढ़ेगी कमाई, इन लोगों को होगी मुश्किल

Tula Varshik Rashifal 2023: साल 2023 में तुला राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में शनि-शुक्र की युति बन रही है. छठे भाव में गुरु देव बृहस्पति बैठे हैं. आपके धन भाव में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बन रहा है. जबकि मंगल आपके अष्टम भाव में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
जानें, तुला राशि के जातकों के लिए कितना शुभ रहने वाला है साल 2023 जानें, तुला राशि के जातकों के लिए कितना शुभ रहने वाला है साल 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

Tula Rashifal 2023: साल 2023 तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आपके लग्न में केतु और सप्तम भाव में राहु व चंद्रमा बैठा हुआ है. कुंडली के चौथे भाव में शनि-शुक्र की युति बन रही है. छठे भाव में गुरु देव बृहस्पति बैठे हुए हैं. आपके धन भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बन रहा है. जबकि मंगल आपके अष्टम भाव में मौजूद रहेंगे. ग्रहों की ऐसी स्थित तुला राशि वालों के लिए कुल मिलाकर अच्छी रहने वाली है. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रही हैं ज्योतिषविद राखी मिश्रा.

Advertisement

आर्थिक स्थिति
साल 2023 आपके लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है. हालांकि कुल मिलाकर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. खुद पर भरोसा करने से आपके सारे काम बनेंगे. अपनी काबिलियत को बिल्कुल नजरअंदाज न करें. इस साल वाद-विवाद में पड़ने से आपके बैंक-बैलेंस को नुकसान हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें.

जॉब-बिजनेस
तुला राशि के जो जातक पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, उनके लिए समय थोड़ा कठिन रहने वाला है. बिजनेस पार्टनर के साथ अनबन होने की संभावना है. अपने बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, वरना आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि इस साल आपको अपनी मेहनत का पर्याप्त फल न मिल पाए. इस दौरान कोई बड़ा निवेश भी न करें. हालांकि अप्रैल के बाद आपको  मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. इसके बाद नौकरी-व्यापार सब सही चलेगा.

Advertisement

परिवार
पारिवारिक दृष्टि से नया साल 2023 आपके लिए बहुत ही शुभ फल लेकर आने वाला है. योग कारक शनि अपने मित्र शुक्र के साथ चौथे भाव में बैठे हुए हैं. चौथे भाव में इन दोनों की युति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आपकी राशि में नए मकान के योग भी बन रहे हैं. जो लोग लंबे समय से अपने परिवार से दूर थे, उन्हें घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा. भाई-बहन का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा.

लव लाइफ
साल 2023 में आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी रहने वाली है. रिश्तों को निभाने के लिए आप भरपूर प्रयास करेंगे. अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो जल्दी ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. आपके व्यवहार से आपका पार्टनर खुश रहेगा. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.

सेहत
सेहत के लिहाज से ग्रहों की स्थिति आपके लिए बहुत उत्तम नहीं मानी जा रही है. छठे भाव के गुरु, सप्तम भाव के राहु व चंद्रमा और अष्टम भाव के मंगल थोड़ी परेशानियां बढ़ा सकते हैं. नए साल में आपको गैस, लिवर और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आपको अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. खासतौर से जनवरी से अप्रैल तक आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement