दान से न हो जाए नुकसान! कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Advertisement
दान से न हो जाए नुकसान! कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां दान से न हो जाए नुकसान! कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • समस्याओं से निजात पाने के लिए दान का विशेष महत्व
  • बिना सोचे-समझे किसी भी ग्रह का दान न करें

दान के माध्यम से हम धर्म का पालन करते हैं और अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Advertisement

दान करने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
ज्योतिषी कहते हैं कि बिना सोचे-समझे किसी भी ग्रह का दान न करें, क्योंकि जिस ग्रह का दान किया जाता है उसका प्रभाव जीवन से घट जाता है. इसीलिए दान उसी ग्रह का करें जो कुंडली में अशुभ हो. दान हमेशा शुभ भाव और श्रद्धा से करें. उसी स्तर की वस्तुओं का दान करें जिस स्तर की वस्तुओं का आप स्वयं प्रयोग करते हों.

किन लग्नों में किन चीजों का दान सर्वश्रेष्ठ
मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीजों के दान से बचें 
वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें 
मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीजों के दान से बचें 
कर्क- चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें 
सिंह- मंगल का दान न करें, भूमि या मिटटी की चीजों के दान से बचें 
कन्या- बुध का दान न करें , दूध के दान से बचें 
तुला- शनि का और काली चीजों का दान कभी करें
वृश्चिक- मंगल का और पीली चीजों का दान न करें
धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें 
मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें 
कुम्भ- शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें 
मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement