2023 की कौन सी तारीख है आपकी राशि के लिए सबसे ज्यादा शुभ? यहां जानें

साल में कुछ शुभ घड़ियां, तारीखें ऐसी भी होंगी, जिनमें लोग खुशियों से सराबोर और संतुष्ट दिखाई देंगे. नया साल आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में आपको बताते हैं कि मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कौन सी तारीख सबसे ज्यादा शुभ रहने वाली है.

Advertisement
जानें, साल 2023 की कौन सी तारीख है आपकी राशि के लिए सबसे ज्यादा शुभ (Photo: Getty Images) जानें, साल 2023 की कौन सी तारीख है आपकी राशि के लिए सबसे ज्यादा शुभ (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

हर साल की तरह नया साल 2023 भी सभी के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. हालांकि साल में कुछ शुभ घड़ियां, तारीखें ऐसी भी होंगी, जिनमें लोग खुशियों से सराबोर और संतुष्ट दिखाई देंगे. नया साल आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में आपको बताते हैं कि मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कौन सी तारीख सबसे ज्यादा शुभ रहने वाली है.

Advertisement

मेष (16 मई)

मई के महीने में देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में विराजमान रहेंगे. ये आपके लिए बड़ा ही शुभ संकेत है. खासतौर से 16 मई की तारीख आपके लिए बहुत शुभ मानी जा रही है. नौकरी-कारोबार में आपको अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. पैसा और प्रभाव बढ़त पर रहेगा.

वृष (16 मई)

मेष राशि में गुरु के विराजमान रहने से वृष राशि के जातकों को भी लाभ होगा. आपकी शुभ तिथि भी 16 मई 2023 है. बृहस्पति की उच्च शक्तियों के प्रभाव से आपके जीवन का स्तर ऊंचा होगा. गुर देव आपको व्यावहारिक रूप से शांत बनाए रखेंगे.

मिथुन (17 जनवरी)

17 जनवरी को शनि मकर से कुंभ राशि में गोचर करेगा. इस दौरान शनि की दृष्ट मिथुन राशि के भाग्य के भाव पर रहेगी. नतीजन आपको तनाव या थकान से मुक्ति मिलेगी. करियर के लिहाज से भी यह समय आपके लिए उत्तम दिखाई दे रहा है. 17 जनवरी 2023 आपके लिए सबसे शुभ तिथि मानी जा रही है.

Advertisement

कर्क (30 अगस्त)

साल 2023 में आपकी ताकत और संकल्प लेने की शक्ति बढ़ती नजर आएगी. ज्योतिषियों का कहना है कि 30 अगस्त की तारीख आपके ल लिए सबसे ज्यादा लकी रहने वाली है. पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय बहुत ही अच्छा और लाभकारी माना जा रहा है. निश्चित तौर पर कर्क राशि के जातकों को प्यार, करियर, हेल्थ और धन के मोर्चे पर अच्छे लाभ मिल सकते हैं.

सिंह (7 फरवरी)

ज्योतिषियों का कहना है कि प्यार, करियर और रिलेशनशिप के मामले में 7 फरवरी की तारीख सिंह राशि वालों के लिए सबसे अच्छी रहेगी, क्योंकि गुरु और बुध आपको सफल और खुद पर भरोसा रहने का बोध कराएगा. इस दौरान शुक्र की स्थिति आपके करियर को निखारने का काम करेगी.

कन्या (1 अप्रैल)

साल की दूसरी छमाही शुरू होते ही कन्या राशि के जातकों के अच्छे दिन आ जाएगा. और साल की दूसरी छमाही 1 अप्रैल से शुरू होगी. इसलिए ज्योतिषियों का कहना है कि इस राशि के जातकों के लिए 1 अप्रैल की तारीख ही सबसे शुभ रहेगी. इस दौरान मंगल और बुध मिलकर यात्रा और व्यापार में अवसर के द्वार खोलेंगे.

तुला (30 अक्टूबर)

साल 2023 तुला राशि वालों के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. हालांकि 30 अक्टूब 2023 से आपके भी अच्छे दिन लौट आएंगे. दरअसल, 29 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण के बाद आपके जीवन में समृद्धि आएगी. कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष मे रहेंगे और दुश्मनों की रणनीतियां नाकाम होंगी.

Advertisement

वृश्चिक (16 नवंबर)

साल 2023 वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि वृश्चिक साल 2023 की तीन सबसे लकी राशियों में शुमार होगी. इस राशि के जातकों क लिए 16 नवंबर की तारीख सबसे ज्यादा शुभ मानी जा रही है. इस दौरान आपको अपनी शक्तियों का अनुभव हो सकता है.

धनु (जनवरी 17)

साल 2023 धनु राशि के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रह सकता है. हालांकि 17 जनवरी को शनि के मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करने से आपको बड़ राहत मिलेगी. यह गोचर आपके करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. यह गोचर आपकी पर्सनल लाइफ और सफलता के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा.

मकर (23 मार्च)

ज्योतिषियों का कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए 23 मार्च की तारीख सबसे शुभ होगी. इस तारीख को आपके आत्म सम्मान व आत्मविश्वास बढ़ने, पुराने भ्रम टूटने और खुद से प्यार करने की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि साल 2023 कुल मिलाकर आपके लिए शुभ ही रहने वाला है.

कुंभ (30 अक्टूबर)

नए साल में 30 अक्टूबर की तारीख कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाली है. ज्योतिषियों की मानें तो साल 2023 में आपने अपने रास्ते में जिन भी मुश्किलों और बाधाओं का सामना किया है, वो खुद ब खुद समाप्त हो जाएंगी. इस तारीख से आपको आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement

मीन (7 मार्च)

राशिचक्र की आखिरी राशि मीन के लिए 7 मार्च की तारीख को सबसे ज्यादा शुभ बताया गया है. करियर के दृष्टिकोण से यह तारीख बहुत अच्छी मानी जा रही है. इस तारीख से आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सही दिशा में काम करना शुरू कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement