टैरो राशिफल 4 जनवरी 2024: अगर आप अविवाहित हैं तो आ सकता है विवाह का प्रस्ताव, टैरो कार्ड से जानें मकर वालों के लिए आज का हाल

tarot horoscope 4 January 2024: आप हर प्रकार से ईमानदार ,भरोसेमंद और जिम्मेदार स्वभाव के है. आपको झूठ,चालाकी और चालबाजी करने में कोई रुचि नहीं है. आपको कोई आसानी से मूर्ख भी नही बना सकता. 

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- Queen of Swords

आप समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है. आपने पूर्व में अपने जीवन में काफी चुनौतियों का सामना किया है. इसके कारण अब आप काफी हिम्मती और दृढ़निश्चयी हो गए है. आप अपनी भावनाओं पर काफी नियंत्रण रखे हुए है. लोग आपके दिल की बात समझ ही नही पाए, आप व्यवहार से काफी दयालु और नम्र प्रवृति के है. आप किसी भी परिस्थिति का सामना निडरता से करते आए है. आपका यही जोश और जुनून आपके कार्यों को सफल बनाता आया है. आपका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली और आकर्षक है कि आपके संपर्क में आने वाले सभी लोग आपसे प्रभावित होते है. अगर आप अविवाहित है,तो कोई प्रभावशाली और रौबदार परिवार से आपके लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है. आप हर प्रकार से ईमानदार ,भरोसेमंद और जिम्मेदार स्वभाव के है. आपको झूठ,चालाकी और चालबाजी करने में कोई रुचि नहीं है. आपको कोई आसानी से मूर्ख भी नही बना सकता. 

Advertisement

Feelings card:- आप काफी सच्चे और भरोसेमंद है और साथ ही आप लोगों के प्रति स्नेह और सम्मान पूर्वक सोच रखते हैं.आपके प्रिय आपके इस व्यक्तित्व से प्रभावित हैं. वो ऐसा सोचते है, कि आप उनसे बहुत कुछ बेहतर पा सकते है. आपके आकर्षण से उनको आपके खोने का डर लगता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement