तुला (Libra):-
Cards:- Two of Pentacles
कभी कभी जीवन निरंतर उतार चढ़ाव को प्रदर्शित करता है. ये उतार चढ़ाव आपके असंतुलित जीवन के कारण हैं. उतार चढ़ाव का ये क्रम ऐसे ही चलता रहेगा, यदि आप अपनी संवेदनाओं को नियंत्रित कर संतुलित रूप से आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें तो जीवन में उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए काफी संभावनाएं हैं. आप स्थितियों के बीच संतुलन बनाने में असफल हो रहे हैं. जिस कारण आप काफी दुविधा में हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत करने का प्रयास कर रहे हैं पर वह कार्य शुरू होने की जगह विलंब कर रहा है.
आपको सलाह दी जाती की है इस वक्त पहले आप अपने जीवन में सभी परिस्थितियों के बीच संतुलन बनाएं और फिर अपने उसे कार्य को शुरुआत करें. अन्यथा, आपकी इस असंतुलित स्थिति के कारण आपको आपके कार्य क्षेत्र में हानि उठानी पड़ेगी. इस वक्त आप इस परिस्थिति में नहीं हैं कि आप अपने कार्य क्षेत्र में हानि उठा सके. पहले अपने जीवन को और आने वाली परिस्थितियों के बीच संतुलन बनाएं और सब कुछ सामान्य होने दें. फिर आप अपने कार्य की शुरुआत करें. जिससे आप जितनी मेहनत और प्रयास करेंगे उसी अपेक्षा अनुसार आपको प्रतिफल भी प्राप्त होगा.
दिशा भटनागर