मीन (Pisces):-
Cards:-Ace of Wands
पूर्व में चली आ रहे हैं मुश्किलें एवं हताशाएं अब जल्दी समाप्त होने वाली हैं, आने वाले समय में कई दिलचस्प अवसर आपके समक्ष आएंगे, हो सकता है कोई नया संपर्क भी आपसे बन जाए. आपके व्यावसायिक जीवन में परिवर्तन आ रहा है. अभी तक जिन भी मुश्किलों और कठिनाइयों से आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी पूरी मेहनत और परिश्रम के बल पर अपने आप को बनाए रखने का प्रयास करते आ रहे थे. अब वह प्रतिफल के निकट जा पहुंचा है. आपकी मेहनत और आपकी परिश्रम आप बेहतर प्रतिफल के रूप में आपके सामने आने जा रही है. किसी नए व्यवसाय का शुभारंभ शीघ्र ही हो सकता है. जो न केवल आपको एक अलग ही पहचान देगा, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी परिवर्तन लाएगा. हालांकि आप संतुष्ट व्यक्ति हैं आपको जो भी प्राप्ति होती है आप उसे लेकर खुश रहते हैं ।आपके यही संतुष्टि और खुशी आप ईश्वर के द्वारा आपको बेहतर प्रतिफल के रूप में वापस मिलने जा रही है.
धीरे-धीरे करके ही सही आपने अपने लिए एक पहचान बनाने का बनाने की शुभारंभ कर दी है. जल्दी आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी अच्छा नाम काम आएंगे. साथ ही आपके परिजन और आपके सहयोगी आपकी इस उन्नति से काफी प्रसन्न रहेंगे. आपके जीवन में जो भी कुछ घटित रहा हुआ है पूर्व में वह सब एक सबक की तरह आपके साथ चलता हुआ आपको अपने जीवन में बेहतरीन की तरफ लेकर जाएगा. आपके धैर्य और संयम के साथ ईश्वर को याद करते हुए अपने कार्यों में धीरे-धीरे आगे बढ़ाना आपके लिए कितना फायदेमंद साबित होने जा रहा है.यह जल्दी आपके समक्ष आ जाएगा.
दिशा भटनागर