Surya Nakshatra Parivartan 2025: 27 सितंबर को होगा सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

Surya Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है. 27 सितंबर को होने जा रहा सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए अच्छा समय लेकर आ रहा है.

Advertisement
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन से जातकों को आर्थिक लाभ होता है (Photo: ITG) सूर्य नक्षत्र परिवर्तन से जातकों को आर्थिक लाभ होता है (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

Surya Nakshatra Parivartan 2025: 27 सितंबर को सूर्य उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र से निकलकर हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और हस्त नक्षत्र के स्वामी है चंद्रमा.  ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का पिता माना गया है. सूर्य मुख्य रूप से आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद, पिता और नेत्र ज्योति का कारक है. सूर्य जब मजबूत होते हैं तब व्यक्ति को जीवन में आत्मविश्वास, सफलता और दृढ़ता मिलती है, जबकि कमजोर सूर्य आत्मविश्वास की कमी, शारीरिक समस्याएं, और मानसिक तनाव पैदा कर सकता है. सूर्य शारीरिक तेज, ओज, शारीरिक स्वास्थ्य और आरोग्य का भी प्रतिनिधित्व करता है. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को फायदा होगा.

Advertisement

मेष

सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा. ऑफिस में आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी. प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की संभावना रहेगी. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय सफलता दिलाने वाला है. परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा. घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. 

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए यह बदलाव आर्थिक स्थिरता लाने वाला है. जिन पैसों के अटकने की चिंता थी, अब उनकी प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे और कारोबारियों को लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा और रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. इस दौरान कोई पुराना विवाद भी सुलझ सकता है. 

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान हर क्षेत्र में प्रगति का अनुभव होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे. बिजनेस करने वालों को बड़ी डील्स और आर्थिक लाभ के मौके मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस समय घर में कोई धार्मिक या शुभ कार्य भी संपन्न हो सकता है. 

Advertisement

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए यह बदलाव भाग्य का साथ लेकर आया है. आपके लंबे समय से अटके काम अब पूरे होंगे. नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं जो आगे चलकर प्रमोशन का रास्ता खोलेंगी. विदेश जाने की सोच रहे लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ है. उच्च शिक्षा और रिसर्च से जुड़े छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिवार में शुभ समाचार मिलने के योग हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement