Rashifal Predictions: 2026 में इन राशियों पर शनिदेव की होगी खास कृपा, खूब मिलेगा धन- दौलत

Shani Dev Horoscope: 2026 में शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे हर राशि पर अलग प्रभाव पड़ेगा. मीन में स्थित शनि जीवन में स्थिरता, मेहनत, विवेक और आध्यात्मिक प्रगति का संकेत देंगे. यह समय कुछ राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा लेकर आएगा.

Advertisement
Shani Dev in 2026 (Photo Courtesy: Grok) Shani Dev in 2026 (Photo Courtesy: Grok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

ज्योतिषशास्त्र में शनिदेव का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. उन्हें न्याय, कर्म, अनुशासन और परीक्षा का देवता माना जाता है. शनि ग्रह को ज्योतिष में कर्मफल का दाता कहा जाता है. यह व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल देता है. मान्यता है कि शनि देव रंक को राजा बना सकते हैं. 2026 में शनि देव मीन राशि में विराजमान होंगे, और इस स्थिति का प्रत्येक राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. शनि, जो कर्मफल और अनुशासन के देवता हैं. अपने गंभीर और न्यायपूर्ण प्रभाव के साथ जीवन में स्थिरता, मेहनत और परिपक्वता लेकर आते हैं. मीन राशि में होने के कारण, शनि का प्रभाव सहनशीलता, विवेक और आध्यात्मिक विकास की ओर अधिक बढ़ेगा. जानते हैं 2025 में किन राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी.

Advertisement

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए यह समय सहनशीलता, परिश्रम और कर्मफल की दिशा में निर्णायक साबित होगा. शनि वृषभ राशि वालों के जीवन में कष्ट और मेहनत के बावजूद स्थिर सफलता लेकर आएंगे. शनि के प्रभाव से लंबे समय से रुके हुए काम या प्रोफेशनल बाधाएं धीरे-धीरे दूर होंगी. मेहनत और अनुशासन से स्थायी और मजबूत सफलता मिल सकती है. वित्तीय मामलों में सुधार आएगा, लेकिन जल्दबाजी या अनियोजित निवेश से बचना चाहिए. शनि की कृपा से आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. परिवार और मित्रों के साथ रिश्तों में धैर्य और समझदारी से स्थिरता आएगी. किसी पुराने विवाद या गलतफहमी का समाधान हो सकता है.

सिंह राशि

2026 में शनि देव सिंह राशि में ढैय्या (अशुभ स्थिति) में होंगे. इसका मतलब है कि सिंह राशि वालों के लिए कुछ क्षेत्रों में अवरोध, देरी और कठिनाइयां बढ़ सकती हैं. शनि ढैय्या के कारण कार्य, स्वास्थ्य और संबंधों में समय-समय पर चुनौतियां आ सकती हैं. कठिनाइयां और देरी के बावजूद, जो मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे, उन्हें दीर्घकालीन सफलता और स्थिर परिणाम मिलेंगे. शनि की यह स्थिति उन लोगों को संयम, अनुशासन और धैर्य सिखाती है, जो भविष्य में लाभदायक होगा. वित्तीय निर्णयों में धैर्य रखने से स्थायी आर्थिक सुरक्षा हासिल होगी. 

Advertisement

तुला राशि 
 तुला राशि के जातकों के लिए यह समय धैर्य, मेहनत और कर्मफल की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.  शनि अपने अनुशासन और न्याय के प्रभाव से तुला राशि वालों के जीवन में स्थिरता और दीर्घकालीन लाभ लाएंगे. लंबी अवधि के प्रयास से धन की वृद्धि होगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. 2026 उनके लिए सफलता, लाभ, आर्थिक उन्नति लेकर आएगा. कुंभ राशि वालों को मेहनत का फल मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.  शनिदेव की कृपा से रिश्तों में स्थिरता आएगी. साथ ही चुनौतियों का सामना करने की क्षमता बढ़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement