Ramlala Pran Pratishtha: आज इस समय जलाएं राम नाम की ज्योति, धनधान्य से भर जाएगा घर

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की तस्वीर सामने आ गई है. ज्योतिषियों की मानें तो, आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि आज गोधूली बेला में क्या शुभ काम करना चाहिए जिससे श्रीराम प्रसन्न हो.

Advertisement
रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर आज शाम करें ये उपाय रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर आज शाम करें ये उपाय

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

Ramlala Pran Pratishtha: आज अयोध्या की पावन धरती यानी रामलला की जन्म भूमि पर राम जी की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. संपूर्ण देशवासी ही नहीं संपूर्ण सनातन धर्म को मानने वाले लोग अति प्रसन्न हैं.

यह एक अति गौरव का विषय है कि आज हम सभी भारतवासी, सभी सनातन धर्मी, सभी श्रीराम को मानने वाले अपने घरों में हैं. लोग आज शाम के समय अर्थात गोधूलि बेला में राम ज्योति स्वरूप दीपक जलाएंगे और अपने आनंद को प्रकट करेंगे. गोधूलि बेला का अर्थ प्रदोष काल होता है. इस समय दीपक जलाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. किसी प्रकार की रोग नहीं होते हैं और सभी लोग सुख समृद्धि और संपन्नता को प्राप्त होते हैं.

Advertisement

जपें राम का नाम

देव ज्योतिषि और महंत, महादेवी काली मंदिर मंदाकिनी तट के पंडित अश्विनी पांडेय के मुताबिक, आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी को अपने घर के आसपास के मंदिर में जाकर भजन भक्ति भाव के साथ करना चाहिए. भगवान राम के मंदिर में जाकर फल, मीठा, माला, फूल, अक्षत और दीपक इत्यादि समर्पित करना चाहिए. पूरी रात राम नाम महामंत्र का जाप करना चाहिए.

पंडित अश्विनी पांडेय

गोधूली बेला में करें ये खास उपाय
 
पंडित अश्विनी पांडेय के मुताबिक, अपने घर के ईशान कोण में श्री राम के नाम की ज्योति जलानी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि ईशान कोण देवी देवताओं की दिशा मानी जाती है. आप चाहे तो घर के मंदिर में शुद्ध देसी घी से राम ज्योति जला सकते हैं. ज्योति को अक्षत, सिंदूर, रंगोली और पुष्पों से भी सजाना चाहिए.

Advertisement

इसके अलावा आज के दिन अपने आसपास के लोगों में मिष्ठान वितरित करें और हर्ष उल्लास के साथ भजन भाव करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. राम भजन का पाठ करें. सुंदरकांड का पाठ करें. इसके रामायण की जो भी चौपाई आप पढ़ सकते हैं उतनी चौपाई का पाठ करें. राम नाम भजते हुए अपने जीवन को धन्य करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement