Pitru Paksha 2025: सपने में दिख रहे मृत लोग? जानें शुभ संकेत या किसी बड़े खतरे का इशारा

Pitru Paksha 2025: आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ लोगों को सपने में अपने पितृ दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सपने में पितरों का दिखना शुभ होता है या अशुभ. आइए आज आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

Advertisement
सपने में पितर के आने का मतलब (Photo: AI Generated) सपने में पितर के आने का मतलब (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

सपने अक्सर किसी रहस्य की तरह होते हैं, जो इंसान को उलझन में डाल देते हैं. कुछ सपनों को हम साधारण मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये सपने हमारे जीवन में छिपे संकेत हमें बता रहे होते हैं. खासकर जब सपनों में पितृ या पूर्वज बार-बार दिखाई दें तो मन में यह सवाल उठने लगता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? तो आइए जानते हैं कि सपने में मृत लोगों या पितरों के दिखने का क्या मतलब होता है.

Advertisement

क्या है सपनों के पीछे विज्ञान?

मनुष्य की मानसिक स्थिति और आस-पास का माहौल मनुष्य के सपनों के पीछे की वजह होती हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय बताते हैं कि जिन लोगों के दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है या जो लोग तनावग्रस्त रहते हैं, उन्हें अधिक सपने आते हैं. मनुष्य का स्वभाव और आचरण की शुद्धता भी सपनों की प्रकृति तय करती है. अगर आपका आचरण सही नहीं है तो आपको अजीबोगरीब सपने आएंगे.

क्यों मृतक या पितृ सपने में आते हैं?

मृत लोगों का सपने में दिखना अच्छा संकेत होता है. यह आने वाले किसी अच्छे बदलाव या संकट से रक्षा की ओर इशारा करता है. कई बार यह सपना भविष्य की चेतावनी भी हो सकता है. हो सकता है कि आपके पितृ सपने में आकर आपको आने वाली समस्या से सचेत करना चाह रहे हैं. अगर आप किसी मृत व्यक्ति के बारे में बार-बार सोचते हैं, तो उसके सपने आना सामान्य है और उसका कोई विशेष अर्थ नहीं होता है. 

Advertisement

पितरों के सपनों के अलग-अलग संकेत

1. अगर सपने में आप एक ही पूर्वज को बार-बार देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके पितृ आपको कोई संदेश देना चाहते हैं.

2. अगर आपको सपने में कई पूर्वज एकसाथ दिख रहे हैं तो यह संकेत है कि परिवार में किसी की आयु पर संकट हो सकता है.

3. अगर आप सपने में पूर्वज को कुछ ले रहे हैं तो इसका मतलब है कि भाग्य को आपका साथ नहीं मिलेगा.

4. इसके ठीक उलट अगर आप सपने में अपने पूर्वजों को कुछ दे रहे हैं तो यह सफलता और सौभाग्य का संकेत है.

5. अगर सपने में आप अपने पूर्वज को किसी दुर्घटना का शिकार होते हुए देखते हैं तो यह दर्शाता है कि आपका कोई बड़ा संकट टल चुका है. 

सपनों में पितरों का दिखना डरने की बात नहीं है. यह अक्सर हमारे अवचेतन मन का संदेश या पूर्वजों की ओर से संकेत होता है. कभीृ-कभी अतृप्त आत्माएं अपनी अधूरी इच्छाओं के बारे में बताने आती हैं. और जैसे ही उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं, ऐसे सपने दिखना बंद हो जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement