Caring Zodiac Signs: हमारे आसपास अलग-अलग प्रकार के लोग होते हैं. कुछ हमसे बहुत प्यार करते हैं, कुछ हमारी बेहद चिंता करते हैं, तो कुछ हमसे नफरत भी करते हैं. हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई ऐसा इंसान जरूर होता है, जिसके कंधे पर बुरे वक्त में सिर रखकर रोया जा सके, जो हर मुसीबत में साथ खड़ा रहे और जरूरत पड़ने पर मदद भी करे. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनका स्वभाव बेहद केयरिंग माना जाता है.
वृषभ
वृषभ राशि के लोग दूसरों की बहुत परवाह करते हैं. गरीबों की मदद करना इन्हें अच्छा लगता है. ये दोस्तों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. अपने प्रियजनों का खूब ध्यान रखते हैं. अपने साथी की परेशानियों को भी धैर्य से सुनते हैं. जिनसे प्यार करते हैं, उनके जीवन में सुखद माहौल बनाए रखने की कोशिश करते हैं. वृषभ राशि का मिथुन, कन्या और मकर राशि वालों से अच्छा तालमेल रहता है. इसके अलावा, मेष और वृषभ के बीच कई मुद्दों पर मतभेद होने के बावजूद भी दोनों की मित्रता मजबूत होती है.
कर्क
इस राशि के लोग बेहद उदार हृदय वाले होते हैं और समर्पण की भावना रखते हैं. ये अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इनके दोस्त भी ज्यादा होते हैं क्योंकि यह दोस्ती निभाना जानते हैं. ये खराब समय में भी साथ नहीं छोड़ते. कर्क राशि वाले इमोशनल होने के साथ-साथ व्यवहारिक भी होते हैं और सही-गलत का फर्क समझते हैं. इनकी मेष, वृषभ, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों से अच्छी बनती है.
कन्या
कन्या राशि के लोग भी काफी केयरिंग स्वभाव के होते हैं. ये अच्छे दोस्त और बेहतरीन परिवार सदस्य साबित होते हैं. दूसरों के व्यवहार को आसानी से समझ लेते हैं. अपने परिवार को ही अपनी ताकत मानते हैं और भावनाओं की कद्र करते हैं. यह राशि आदर्शवादी मानी जाती है. हर काम में न्याय और सच बोलना इनके स्वभाव में होता है. चिकनी-चुपड़ी बातें करना नहीं आता. जो महसूस करते हैं, वही साफ-साफ कह देते हैं.
तुला
तुला राशि के लोग सही काम करने की ओर झुकाव रखते हैं और बराबरी व न्याय पर विश्वास करते हैं. जिनसे प्यार करते हैं, उनकी बहुत केयर करते हैं और बुरे वक्त में साथ निभाते हैं. अपने प्रियजनों की तकलीफ देख नहीं पाते. तुला राशि के लोग सबसे ज्यादा केयरिंग माने जाते हैं. इनकी खासियत यह है कि ये किसी के बारे में जल्दबाजी में राय नहीं बनाते. दूसरों की मदद करने के बारे में सोचते रहते हैं और अनजान लोगों की भी सहायता करने से पीछे नहीं हटते.
मकर
मकर राशि के लोग कम ही लोगों को दोस्त बनाते हैं, लेकिन दोस्ती निभाना बहुत अच्छी तरह जानते हैं. अपने दोस्तों के लिए बेहद केयरिंग होते हैं और हर हाल में मदद करने के प्रयास में रहते हैं. अपने लोगों को बचाने के लिए कई बार खुद को मुश्किल में डाल लेते हैं, लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ते. इनकी वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ से अच्छी मित्रता होती है. ये दोस्ती निभाते हैं तो पूरी निष्ठा से, और जब रिश्ता नहीं रखना होता तो साफ-साफ बोल देते हैं. मकर राशि के लोग बेहद साफ दिल होते हैं.
मीन
मीन राशि के लोग बहुत केयरिंग, स्वीट और सरल स्वभाव के होते हैं. हालांकि, यह समाज से थोड़ा अलग हटकर चलना पसंद करते हैं और कई बार सच का सामना करने में मुश्किल महसूस करते हैं. फिर भी अपने अच्छे दिल और सौम्य व्यवहार से लोगों का मन जीत लेते हैं. जिनसे प्यार करते हैं, उनकी परवाह भी दिल से करते हैं.
aajtak.in