Panchgrahi Yog 2026: शनि की राशि में पंचग्रही योग, 2026 इन 4 राशियों के लाने वाला है अच्छे दिन

Panchgrahi Yog 2026: 18 जनवरी को जब चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब यह पंचग्रही योग बनेगा. सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र इस राशि में पहले से विराजमान रहेंगे. साल 2026 का यह पहला पंचग्रही योग चार राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ दे सकता है.

Advertisement
नववर्ष के पहले ही महीने मकर राशि में पंचग्रही योग का निर्माण होगा (Photo: ITG) नववर्ष के पहले ही महीने मकर राशि में पंचग्रही योग का निर्माण होगा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

Panchgrahi Yog 2026: नया साल 2026 शुरू होने में अब सिर्फ चार दिन बाकी रह गए हैं. नववर्ष के पहले ही महीने मकर राशि में पंचग्रही योग का निर्माण होगा, जो कि शनि के स्वामित्व वाली राशि है. ज्योतिष गणना के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को जब चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब यह पंचग्रही योग बनेगा. सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र इस राशि में पहले से विराजमान रहेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह साल का पहला पंचग्रही योग है, जो कि चार राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ दे सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Advertisement

वृषभ राशि
पंचग्रही योग वृषभ राशि के जातकों को खूब लाभ देगा. आय के नए साधन विकसित हो सकते हैं और पहले किए गए निवेश से फायदा मिलने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में स्थिरता और मजबूती लेकर आएगा. लंबे समय से की जा रही मेहनत अब सकारात्मक परिणाम देगी. पारिवारिक माहौल संतुलित बना रहेगा और भविष्य को लेकर आपकी सोच अधिक सकारात्मक और भरोसेमंद होगी.

कर्क राशि
पंचग्रही योग से आपको अचानक धन लाभ प्राप्त होगा. अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है या पुराने कर्ज से राहत मिल सकती है. क्रिएटिव फील्ड और और संचार क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दौरान अच्छे अवसर मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और संतान से जुड़ा कोई सुखद समाचार भी मिल सकता है.

तुला राशि
पंचग्रही योग नौकरी और व्यवसाय में प्रगति के रास्ते खोलेगा. करियर, आर्थिक स्थिति और सामाजिक सम्मान तीनों क्षेत्रों में बड़े परिवर्तन संभव हैं. साझेदारी से लाभ मिलने की संभावना है और नए समझौते या कॉन्ट्रैक्ट हाथ लग सकते हैं. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. जीवन की दिशा अधिक स्पष्ट नजर आएगी.

Advertisement

मकर राशि
मकर राशि वालों की आय में धीरे-धीरे सुधार होगा. पैसों के मामले में लंबे समय से चल रहा कोई विवाद दूर होने वाला है. इस अवधि में आप सोना, चांदी या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. आगे की योजनाएं अधिक मजबूत और व्यवस्थित होंगी. इस योग के कारण सामाजिक सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा. प्रभावशाली और अनुभवी लोगों से संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement