May 2025 Vrat Tyohar: मोहिनी एकादशी से लेकर वट सावित्री तक, मई में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

May 2025 Vrat Tyohar: व्रत-त्योहार की दृष्टि से मई का महीना बहुत ही विशेष रहने वाला है. इस महीने सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, वट सावित्री, बुद्ध जयंती, शनि जयंती, अपरा एकादशी और रंभा तीज आदि जैसे कई व्रत त्योहार पड़ेंगे.

Advertisement
मई 2025 व्रत त्योहार मई 2025 व्रत त्योहार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

May 2025 Vrat Tyohar Full List: अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवा महीना मई शुरू हो चुका है. मई महीने में सनातन धर्म के कई प्रमुख व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं. मई महीने की शुरुआत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से हुई है. वहीं मई महीने का समापन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगा.

इस महीने के पहले दिन ही विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. वहीं महीने का आखिरी व्रत भी विनायक चतुर्थी ही होगा. इस बीच वट सावित्री व्रत, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, नृसिंह जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, जैसे प्रमुख व्रत-त्‍योहार पड़ेंगे. इन सभी त्योहारों का हिंदू धर्म में खास महत्व है. ऐसे में आइए जानते हैं मई महीने में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत और पर्व की तिथि.

Advertisement

मई 2025 व्रत-त्योहार लिस्ट

1 मई 2025, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
2 मई 2025, शुक्रवार- शंकराचार्य जयंती, संत सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती, स्कंद षष्ठी
3 मई 2025, शनिवार- गंगा सप्तमी
4 मई 2025, रविवार- भानु सप्तमी
5 मई 2025, सोमवार- सीता नवमी, बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
7 मई 2025, बुधवार- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती,
8 मई 2025, गुरुवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
9 मई 2025, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
11 मई 2025, रविवार- नृसिंह जयंती. छिन्नमस्ता जयंती
12 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती, कूर्म जयंती
13 मई 2025, सोमवार- ज्येष्ठ माह आरंभ, नारद जयंती
15 मई 2025, गुरुवार- वृषभ संक्रांति
16 मई, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत, एकदंत संकष्टी चतुर्थी
20 मई 2025, मंगलवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
23 मई, शुक्रवार- अपरा एकादशी व्रत
24 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
25 मई, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
26 मई 2025, सोमवार- वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या
27 मई, मंगलवार- स्नान-दान अमावस, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या
29 मई, गुरुवार- रंभा तीज व्रत
30 मई, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी व्रत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement