Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. 20 अक्टूबर यानी आज करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है. यह व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए रखती हैं. पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का दिन बहुत ही विशेष माना जा रहा है. क्योंकि इस बार करवा चौथ के दिन काफी सारे शुभ संयोग बनने जा रहे हैं. साथ ही ज्योतिषियों के मुताबिक, करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का भी पालन करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं.
करवा चौथ के नियम (Karwa Chauth Niyam)
1. मुख पूर्व दिशा की ओर
करवा चौथ की शाम को पूजा करते समय मुख पूर्व दिशा की ओर हो. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि करवा माता की तस्वीर आपके सामने हो और चेहरा पूर्व दिशा की ओर हो.
2. करें इनकी पूजा
जब आप करवा माता का पूजन करें तो उसके साथ भगवान गणेश का पूजन भी अवश्य करें. क्योंकि भगवान गणेश की पूजा प्रथम कर लेने से सभी तरह के विघ्न बाधाएं दूर होते हैं. इस दिन करवा माता के साथ चंद्रमा की पूजा का भी विधान है.
3. निर्जल व्रत
करवा चौथ पर कोशिश करें कि व्रत निर्जल ही रखें. अगर सेहत खराब है तो व्रत में दवाई और जूस पीते रहें ताकि शरीर में कोई कमजोरी न आएं.
4. श्रृंगार की सामग्री
करवा चौथ पर माता करवा की पूजा में श्रृंगार की सामग्री होनी चाहिए जिसमें बिंदी और सिंदूर हो. जब आप श्रृंगार धारण करके पूजन करते हैं तो सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है. इसलिए पूजा करते समय पूर्ण श्रृंगार करें और श्रृंगार की सामग्री करवा माता को जरूर अर्पित करें.
5. चंद्रदेव के उदय
करवा चौथ के दिन व्रत रख रहीं महिलाओं को चंद्रदेव के उदय होने पर ही पूजा करनी चाहिए और उसके बाद जल्दी से जल्दी दर्शन करके अर्घ्य देना चाहिए.
करवा चौथ 2024 शुभ संयोग (Karwa Chauth 2024 Shubh Sanyog)
करवा चौथ पर आज बुधादित्य योग, गजकेसरी योग के साथ रोहिणी में चंद्रमा की उपस्थिति से ये 3 शुभ संयोग बने हैं. साथ ही, लक्ष्मी नारायण योग और शश योग का निर्माण भी होने जा रहा है.
aajtak.in