Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और उपासना विधि

Kartik Purnima 2025 Shubh Muhurat: आज कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन पवित्र गंगा स्नान और धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सभी पाप धूल जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा 2025 पूजन का शुभ मुहूर्त (Photo: AI Generated) कार्तिक पूर्णिमा 2025 पूजन का शुभ मुहूर्त (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

Kartika Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक मानी जाती है. इस साल यह 5 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है. दिवाली के 15वें दिन आने वाली यह पूर्णिमा धार्मिक दृष्टि से बेहद खास होती है. इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान, भगवान की पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करते हैं. ऐसा करने से पापों का नाश होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Advertisement

वहीं, आज ही देव दीपावली का पर्व भी पूरे श्रद्धा और भव्यता से मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस रात स्वयं देवी-देवता काशी के घाटों पर उतरकर दीपों से दिवाली मनाते हैं. भगवान विष्णु के लक्ष्मी-नारायण स्वरूप की विशेष पूजा की जाती है, जिससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

कार्तिक पूर्णिमा 2025 तिथि (Kartik Purnima 2025 Tithi)

कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 4 नवंबर यानी कल रात 10 बजकर 36 मिनट पर शुरू हो चुकी है और इस तिथि का समापन 5 नवंबर यानी आज शाम 6 बजकर 48 मिनट पर होगा.  

कार्तिक पूर्णिमा पर दान-स्नान का मुहूर्त

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान-पुण्य करने का शुभ मुहूर्त आज सुबह 04 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर सुबह 5 बजकर 44 मिनट तक रहने वाला है. इस पावन अवसर पर आप जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद के लिए दान-पुण्य कर सकते हैं.

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा 2025 पूजन मुहूर्त (Kartik Purnima 2025 Pujan Muhurat)

कार्तिक पूर्णिमा पर आज पूजन का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 58 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.

वहीं, प्रदोषकाल का मुहूर्त शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. जिसमें दीपदान जैसे शुभ काम किए जा सकते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा 2025 शुभ योग (Kartik Purnima 2025 Shubh Yog)

इस बार कार्तिक पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 6 बजकर 34 मिनट से लेकर 6 नवंबर की सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, रवि योग का संयोग भी रहने वाला है. इन सभी योगों में भी कार्तिक पूर्णिमा का पूजन किया जाएगा. 

कार्तिक पूर्णिमा 2025 पूजन विधि (Kartik Purnima 2025 Puja Vidhi)

कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया है. यदि संभव हो तो गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करें. इसके बाद पीले या सफेद वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा करें. तुलसी के पौधे के सामने दीप जलाएं और भगवान को पुष्प, धूप, नैवेद्य और तुलसी दल अर्पित करें. शाम के समय दीपदान, कीर्तन और दान-पुण्य करना विशेष फलदायी माना गया है. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा का व्रत पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति कराता है.

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा महत्व (Kartik Purnima 2025 Significance)

कार्तिक पूर्णिमा हिंदू धर्म के सबसे शुभ दिनों में से एक मानी जाती है. यह दिन कार्तिक महीने में आता है और पूरा महीना भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित होता है. इसी दिन देव दीपावली का पर्व भी मनाया जाता है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा अपनी संपूर्ण अवस्था में होता है और उसकी दिव्य किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं. कहा जाता है कि इस पवित्र दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव और चंद्रदेव की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement