Hastrekha Shastra: हथेली पर हो ऐसी रेखा तो शादी के बाद मिलती है तरक्की, विदेश जाने के बनते हैं योग

Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं इंसान की पर्सनैलिटी और भाग्य के बारे में बहुत गहरी बातें बताती हैं. इन रेखाओं के आधार पर आप आज, कल और आने वाले समय से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को समझ सकते हैं.

Advertisement
चंद्रमा के पर्वत से आप अपने करियर और विवाह के बारे में भी जान सकते हैं. चंद्रमा के पर्वत से आप अपने करियर और विवाह के बारे में भी जान सकते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की रेखाओं के द्वारा इंसान का भाग्य और व्यवहार पता किया जा सकता है. हस्तरेखा विज्ञान के जरिए आप अपना वर्तमान, कल और आने वाला समय पता कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हथेली पर चंद्रमा की स्थिति और उसके आस-पास की रेखाओं और चिह्नों से भी कई चीजों का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

पामिस्ट्री के अनुसार, हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है. उसके थोड़ा ही नीचे चंद्रमा का स्थान होता है. इससे आप जान सकते हैं कि आपके जीवन में चंद्रमा की स्थिति कैसी है. यानी आपका चंद्रमा अच्छा है या कमजोर है या कहीं चंद्र दोष तो नहीं है. ये सब बातें आप जान सकते हैं. ये स्थान जितना साफ होगा, उतना ही अच्छे परिणाम मिलेंगे.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा के पर्वत का रंग गुलाबी होना चंद्रमा के मजबूत होने का संकेत है. इस स्थान से आप विदेश यात्रा, मानसिक स्थिति और रोग-बीमारियों का पता लगा सकते हैं. व्यक्ति कितना अहंकारी या कितना खुश मिजाज है, ये भी आप चंद्रमा की स्थिति से जान सकते हैं.

अगर चंद्र पर्वत पर बहुत सारी रेखाएं हैं तो व्यक्ति भय-चिंता में ज्यादा रहता है. अगर इस स्थान पर दाग धब्बे हैं तो व्यक्ति बेवजह चिंता ज्यादा करता है. चंद्रमा के पर्वत पर अगर तिल हो तो व्यक्ति को गंभीर मानसिक रोग भी हो सकते हैं. जैसे- भय या तनावग्रस्त. चंद्रमा का पर्वत अगर साफ सुथरा है तो ये व्यक्ति की अच्छी मानसिक स्थिति बेहतरीन तार्किक शक्ति को दर्शाता है. जिन लोगों के चंद्र पर्वत पर क्रॉस हो उन्हें नदी-तालाब आदि से दूर रहना चाहिए, क्योंकि जल में डूबने का खतरा होता है.

Advertisement

शादी के बाद तरक्की करते हैं ऐसे लोग

चंद्रमा के पर्वत से आप अपने करियर और शादी-विवाह के बारे में भी जान सकते हैं. कहते हैं कि अगर भाग्य की रेखा चंद्र पर्वत की तरफ से आए तो इंसान की तकदीर विवाह के बाद संवरती है. यानी ऐसे लोगों को शादी के बाद तरक्की मिलती है. ऐसे लोगों को बहुत समझदार जीवनसाथी मिलता है. वो कदम-कदम पर उनकी आपकी मदद करता है. अगर चंद्रमा का पर्वत मजबूत है तो आप अभिनय, कला, एक्टिंग, जल और खान-पान के क्षेत्र में सफलता पाते हैं.

इस पर्वत पर अगर छोटी-छोटी रेखाएं हैं तो प्रेम विवाह होने की प्रबल संभावनाएं होती हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब यात्राएं करते हैं. अगर कोई रेखा चंद्रमा से निकलकर भाग्य रेखा से जाकर जुड़ती है तो इसका अर्थ है कि आप विदेश जाकर काम करेंगे या परिवार से दूर जाकर कहीं सैटल होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement