Dhanteras 2025: यहां कुबेर की नाभि पर घी-इत्र लगाने से होता है धनलाभ, धन के देवता का अनोखा मंदिर

Dhanteras 2025: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आज आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जहां लोग भगवान कुबेर की नाभि पर घी और इत्र लगाकर सुख-संपन्नता का वरदान मांगते हैं. यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है.

Advertisement
उज्जैन के कुंडेश्वर महादेव मंदिर में भगवान कुबेर की हजारों साल पुरानी प्रतिमा है. (Representative Image: AI Generated) उज्जैन के कुंडेश्वर महादेव मंदिर में भगवान कुबेर की हजारों साल पुरानी प्रतिमा है. (Representative Image: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

Dhanteras 2025: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सोना, चांदी, नए बर्तन, धनिया और नई झाड़ू खरीदने की परंपरा है. कहते हैं इस दिन मूल्यवान चीजों की खरीदारी से भगवान कुबेर की कृपा होती है. शास्त्रों में कुबेर को धन का अधिपति और स्वर्ग का कोषाध्यक्ष बताया गया है. क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान कुबेर का एक प्राचीन मंदिर है, जहां धनतेरस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं.

Advertisement

उज्जैन के सांदीपनि आश्रम और महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड के पास मौजूद कुंडेश्वर महादेव मंदिर धनतेरस पर आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस मंदिर की एक अनोखी परंपरा है कि भक्त कुबेर की नाभि पर घी, इत्र या सुगंधित लेप लगाते हैं. कहते हैं कि इससे सुख-समृद्धि, धनधान्य और वैभव की प्राप्ति होती है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां कुबेर की नाभि पर इत्र या घी लगाने से घर में स्थायी रूप से मां लक्ष्मी का वास होता है और कुबेर देव की कृपा बनी रहती है.

कुंडेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान कुबेर की इस प्रतिमा को बहुत प्राचीन बताया जाता है. यहां भगवान कुबेर की प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में विराजमान हैं. बताते चलें कि मध्यप्रदेश में भगवान कुबेर के तीन प्रमुख मंदिर हैं जो उज्जैन, मंदसौर और खंडवा के ओंकारेश्वर में स्थित हैं.

Advertisement

कुंडेश्वर महादेव मंदिर के कुबेर महाराज
कुंडेश्वर मंदिर में स्थापित कुबेर महाराज की प्रतिमा हजारों वर्ष पुरानी बताई जाती है. इस प्रतिमा में कुबेर का पेट जरा उभरा हुआ दिखता है, जैसा कि आप सामान्य प्रतिमाओं में भी देखते हैं. इसके अलावा, कुबेर देव के दोनों कंधों पर धन की पोटलियां भी दिखाई देती हैं. धनतेरस पर यहां कुबेर के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं.

घर में कुबेर को कैसे प्रसन्न करें?
धनतेरस के दिन हर घर में भगवान कुबेर की पूजा होती है. हर किसी के लिए कुंडेश्वर महादेव मंदिर जाकर कुबेर देव के दर्शन करना संभव नहीं है. इसलिए आप कुछ खास चीजों से भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं. कुबेर महाराज को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए आप उन्हें पीले फल, मिष्ठान आदि का भोग लगा सकते हैं. धनतेरस पर सोना, पीतल, झाड़ू या सूखा धनिया खरीदकर घर लाने से भी कुबेर प्रसन्न होते हैं.

इस दिन घर में कुबेर यंत्र स्थापित करना भी उत्तम होता है. धनतेरस की शाम पीली चीजों का दान करना भी बहुत उत्तम होता है. इस दिन आप चने की दाल, पीले वस्त्र, पीले फल या मिठाई जैसे लड्डू और केला, हल्दी, पीला चंदन, पीतल या कांसे का बर्तन आदि दान कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement