आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में भी जिक्र किया है. चाणक्य को एक कुशल अर्थशास्त्री और नीतिज्ञ माना गया है. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में बताया है कि मनुष्य जीवन से जुड़ी 5 बातें मां के गर्भ में ही तय हो जाती हैं. यानी बच्चा जब गर्भ में होता है तभी उसके जीवन की कुछ बातें तय हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में...
आयुः कर्म च वित्तं च विद्या निधनमेव च ।
पञ्चैतानि हि सृज्यन्ते गर्भस्थस्यैव देहिनः ।।
इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि बच्चा जब मां के गर्भ में होता है तभी उसके जीवन से जुड़ी 5 चीजें तय हो जाती हैं और ये हैं आयु, कर्म, धन, विद्या और मृत्यु. यानी बच्चा अपने जीवन में कितने वर्ष जिंदा रहेगा, उसके कर्म कैसे होंगे, उसके कितनी धन की प्राप्ति होगी, कितना ज्ञानी होगा और कब उसकी मृत्यु होगी, ये सब पहले से ही निर्धारित हो जाता है.
क: काल: कानि मित्राणि को देश: को व्ययागमौ ।
कस्याहं का च मे शक्ति: इति चिन्त्यं मुहुर्मुहु: ।।
इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए या विचार करना चाहिए कि...
ये भी पढ़ें-
aajtak.in