Chanakya Niti: ऐसे व्यक्ति के पास नहीं रुकती लक्ष्मी, पैसे की रहती है तंगी

खुशहाल और आनंद भरे जीवन जीने के लिए कई मौके पर पैसे की सभी को जरूरत पड़ती है. वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो खूब कमाते तो हैं लेकिन बचा नहीं पाते. इसके लेकर आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ग्रंथ में उल्लेख किया है कि किस तरह के लोगों के पास लक्ष्मी नहीं रुकती.

Advertisement
Chanakya Niti Chanakya Niti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

Chanakya Niti: खुशहाल और आनंद भरे जीवन के लिए कई मौके पर पैसे की सभी को जरूरत पड़ती है. वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो खूब कमाते तो हैं लेकिन बचा नहीं पाते. इसके लेकर आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ग्रंथ में उल्लेख किया है कि किस तरह के लोगों के पास लक्ष्मी नहीं रुकती.

आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब 'चाणक्य नीति' में कहा कि कड़वा वचन बोलने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता है. वहीं, सत्य और मीठा बोलने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा होती है. कहा भी गया है कि 'मीठी वाणी बोलिए मन का आपा खोए...' व्यक्ति को जहां तक हो सके मीठी वाणी ही बोलनी चाहिए.

Advertisement

चाणक्य कहते हैं कि जरूरत से ज्यादा खाना खाने वाला व्यक्ति भी पैसे को लेकर परेशान रहता है. चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्मी को ऐसे लोग नहीं भाते जो ज्यादा भोजन करते हैं, इसलिए इंसान को जरूरत भर खाना चाहिए.

चाणक्य कहते हैं कि अगर कपड़ा मैला हो तो लक्ष्मी भी दूर रहती है. गंदा रहने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता. गरीब इंसान भी अगर साफ रहता है तो उसके पास लक्ष्मी रुकती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सोने के लिए रात के समय को सबसे उचित माना गया है. चाणक्य कहते हैं कि दिन निकलने के बाद यानी सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच के समय में सोने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता, लक्ष्मी नहीं ठहरती.

वहीं, लक्ष्मी ठहरने के संदर्भ में चाणक्य ने मैले दांत वाले व्यक्ति का भी जिक्र किया गया है. चाणक्य के मुताबिक मैले दांत वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी नहीं रुकती.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement