Budh Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध हर 21 से 30 दिन के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं और उसी बीच चाल में भी परिवर्तन करते हैं. पंचांग के अनुसार, इस समय बुध तुला राशि में बैठे हुए हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. 2 दिन बाद बुध वक्री से मार्गी चाल यानी सीधी चाल चलेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, 29 नवंबर को बुध रात 11 बजकर 07 मिनट पर मार्गी चाल चलेंगे.
बुध के वक्री से मार्गी चाल चलने पर कई राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कई राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके ठीक बाद साल 2026 में बुध फरवरी के आसपास दोबारा वक्री हो जाएंगे. चलिए अब जानते हैं कि 29 नवंबर को बुध के मार्गी होने से किन राशियों को फायदा होगा.
मिथुन
बुध के मार्गी होने से मिथुन राशि वालों के करियर और संचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा प्राप्त होगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम अब तेजी से आगे बढ़ेगा. बड़े अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. बिजनेस डील के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय बेहतर फोकस लेकर आएगा.
मकर
बुध के मार्गी होने से मकर राशि वालों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आर्थिक प्रगति के योग बन रहे हैं. निवेश, बचत या प्रॉपर्टी से जुड़ा निर्णय आपके पक्ष में जाएगा. कोई पुराना कर्ज या रुकी हुई राशि वापस मिलने की संभावना है. घर-परिवार में सुखद माहौल बनेगा. खरीदारी के अवसर मिल सकते हैं.
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बड़ी योजनाओं की शुरुआत का है. अगर आप व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं या किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो बुध मार्गी का प्रभाव आपको सफलता की ओर ले जाएगा. रिश्तेदारों से संबंध बेहतर होंगे. विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं.
aajtak.in