Basant Panchami 2026 Grah Gochar: बसंत पंचमी पर होगा बुध-चंद्र का गोचर! इन 3 राशियों की बदल जाएगी तकदीर

Basant Panchami 2026 Grah Gochar: 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के दिन बुध ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, बसंत पंचमी पर ग्रहों की यह चाल कई राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

Advertisement
बसंत पंचमी 2026 पर बुध-चंद्र करेंगे गोचर (Photo: ITG) बसंत पंचमी 2026 पर बुध-चंद्र करेंगे गोचर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Basant Panchami 2026 Grah Gochar: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष स्थान है. इस दिन को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन की गई पूजा से सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है, पढ़ाई में मन लगता है और जीवन में सकारात्मकता आती है. यही वजह है कि इस दिन बच्चों से पढ़ाई की शुरुआत कराई जाती है और जरूरतमंदों को दान-पुण्य करने की परंपरा भी है. द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी को पड़ेगी और इस दिन ग्रहों की चाल भी खास रहने वाली है.

Advertisement

ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को दो बड़े ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. बुध ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जबकि चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे. इन बदलावों का असर कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक रूप से देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों को इस बसंत पंचमी पर विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. आप हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम रहेंगे. कामकाज से जुड़े मामलों में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. जो धन लंबे समय से अटका हुआ था, उसके मिलने की उम्मीद बन सकती है. निजी रिश्तों में अचानक आए बदलाव आपके पक्ष में रहेंगे. साथ ही किसी खास व्यक्ति से खुलकर बात करने का अवसर भी मिल सकता है, जिससे मन हल्का महसूस करेगा.

Advertisement

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के जीवन में बसंत पंचमी से स्थिरता आएगी. लक्ष्यों पर ज्यादा फोकस रहेगा. किसी पुराने मित्र से बातचीत या सहयोग मिलने से मानसिक उलझन दूर हो सकती है. इस दौरान अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आने की संभावना भी बन रही है. यह समय भावनात्मक संतुलन और सही दिशा में आगे बढ़ने का है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए भी ग्रहों की यह चाल शुभ परिणाम दे सकती है. आप अपने सपनों और लक्ष्यों पर पहले से ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे सफलता मिलने के आसार बढ़ेंगे. प्रेम जीवन में मजबूती आएगी और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय राहत देने वाला रहेगा. इसके अलावा 23 जनवरी 2026 के आसपास निवेश से जुड़े अच्छे अवसर भी सामने आ सकते हैं, जिनसे भविष्य में लाभ मिल सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement