Baba Venga 2026 Predictions: धरती पर आएंगे एलियंस....बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2026 में ये घटनाएं होंगी घटित

Baba Venga 2026 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2026 के लिए भविष्यवाणियां दुनियाभर में बड़े बदलाव और खतरों का संकेत दे रही हैं. ये भविष्यवाणियां तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण वर्ष की ओर इशारा कर रही हैं, जो वैश्विक राजनीति, पर्यावरण और तकनीकी क्षेत्र पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं.

Advertisement
बाबा वेंगा ने 2026 के लिए की थीं भविष्यवाणी (Photo: ITG) बाबा वेंगा ने 2026 के लिए की थीं भविष्यवाणी (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

Baba Venga 2026 Predictions: साल 2026 का आगमन जल्द होने वाला है और इस साल से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में हर व्यक्ति जानना चाहता है. इन्हीं भविष्यवाणियों को लेकर विश्व में कई भविष्यकर्ता मशहूर भी हैं जिसमें सबसे खास हैं- बुल्गेरियाई महिला बाबा वेंगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा वेंगा एक नेत्रहीन महिला थीं, जिनको अपनी अद्भुत भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता था. उनकी मृत्यु 1996 में हुई थी, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों को अभी भी लोग मानते हैं और उन पर विश्वास करते हैं. आज हम आपको बाबा वेंगा की साल 2026 के लिए की गई कुछ भविष्यवाणियों के बारे में बताएंगे.

Advertisement

साल 2026 की खतरनाक भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी साल 2026 को लेकर बहुत खतरनाक मानी जा रही हैं, जो लोगों के मन में डर और भय की स्थिति भी पैदा कर सकती हैं-

दुनिया के इस हिस्से में हो सकता है युद्ध

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 'साल 2026 की सबसे खास भविष्यवाणियों में से एक यह है कि विश्व के पूर्वी हिस्से में एक बड़ा और विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है. जो धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल जाएगा, जिसके कारण विश्व का पश्चिमी हिस्सा सबसे ज्यादा आहत होगा. उनके अनुसार, इस युद्ध के कारण पूरी वैश्विक शक्ति उलट फेर हो सकती है और बड़े पैमाने पर विनाश, जान हानि का नुकसान होगा. 

भविष्यवाणी के मुताबिक, यह भी दावा किया गया है कि रूस का कोई प्रसिद्ध-शक्तिशाली नेता पूरी दुनिया पर हावी हो सकता है. जिसकी वजह से उसे विश्व का भगवान समझा जाएगा. चाहे वह युद्ध हो या राजनीतिक उथल-पुथल, आने वाला साल बहुत ही तनावपूर्ण रह सकता है. कई देश तो पहले से ही बढ़ते तनाव और प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं. 

Advertisement

आएंगी प्राकृतिक आपदाएं 

बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2026 में लोगों को कईं भारी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी दावा किया था कि साल 2026 प्राकृतिक तबाही का साल होगा, जिसमें भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और अत्यधिक वर्षा हो सकती है. जिससे पर्यावरण को बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा. 

AI जाएगा मानव नियंत्रण से बाहर

वेंगा ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि आने वाले समय में AI इतना ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा कि उसे नियंत्रित करना इंसानों के लिए मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि AI खुद से बड़े फैसले लेने लगेगा, जो कि हमारे जीवन के हर पहलू को सीधी तरह से प्रभावित करेगा. AI के इस एक कदम से मानव रचना, मशीन स्वायत्तता और सभी नैतिक जिम्मेदारियां के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाएंगी. और ऐसा होने पर समाज के लिए यह समझना और इसे सही तरीके से संभालना मुश्किल भी हो सकता है. 

यह भविष्यवाणी आज की चिंताओं से काफी मिलती जुलती लग रही है, जिसमें लोगों का मानना है कि AI बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग तो पहले ही नौकरी जाने, पर्सनल जानकारी लीक होने और टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को लेकर डरे हुए हैं. बाबा वेंगा की बात शायद मशीनों से संबंधित न हो, लेकिन यह बात उस ओर इशारा कर रही है कि टेक्नोलॉजी हमारी पकड़ से ज्यादा तेज न भागने लगे.

Advertisement

एलियंस से हो सकता है संपर्क

बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर सबसे चौंकाने वाली यह भविष्यवाणी की थी कि इंसान पहली बार एलियंस का सीधा सामना करेंगे, जो मानवता के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ होगा. अन्य भविष्यवाणियों के मुताबिक, साल 2026 में धरती पर एक विशालकाय अंतरिक्ष यान पर आएगा, जो ये दर्शाएगा कि हम यूनिवर्स में अकेले नहीं रहते हैं. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिला है. लेकिन कल्पनाएं लोगों को बहुत ही ज्यादा अकर्षित करती हैं. इस एक भविष्यवाणी ने एलियंस के अस्तित्व और मानवता पर उनके होने वाले प्रभाव के बारे में बहस छेड़ दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement