पंचांग जनवरी 13 फरवरी 2021, शनिवार: विक्रम संवत - 2077, प्रमादि शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - माघ तथा अमांत - पौष. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल द्वितीया तिथि का दिन है. आज सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा भी कुंभ राशि में संचरण करेंगे.
आज के दिन कोई भी शुभ काम करने से पहले पांचांग जरूर देख लें. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शुभ काल में किया गया कार्य फलदायक होता है. पांचांग में आप देख पाएंगे दिन का शुभ मुहूर्त, राहु काल तथा सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी.
आज का पंचांग
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
भावना शर्मा