New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 शुरू होने वाला है. नए साल की शुरुआत कई ग्रहों के राशि परिवर्तन और शुभ योगों से होने जा रही है. ऐसे में बीते साल की बहुत सी चीजें समाप्त हो जाएंगी. हालांकि, हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके जीवन में खुशियां लेकर आए. लेकिन, आपके नक्षत्र और ग्रहों की दशा तय करती है कि आने वाला समय आपके लिए कैसा है. ज्योतिष के अनुसार, आने वाला साल 2026 सभी 12 राशियों के जीवन में बेहद खास और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा, जिसका प्रभाव आपके जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों पर किसी न किसी रूप से जरूर पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि राशिनुसार आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा.
1. मेष- मेष वालों की धन की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. संपत्ति से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आकस्मिक और पैतृक धन मिल जाने के योग बन रहे हैं. इस वर्ष धन के सही निवेश और खर्चो पर ध्यान बनाए रखें.
2. वृषभ- वृषभ वालों के लिए तमाम समस्याएं हल होने वाला वर्ष होगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग हैं. इस वर्ष आप नया वाहन खरीद सकते हैं.
3. मिथुन- कुल मिलाकर वर्ष मध्यम कहा जाएगा, पर कोई न कोई संपत्ति अवश्य खरीदेंगे. स्थान परिवर्तन के योग हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी. शेयर बाजार, लॉटरी और सट्टे आदि से दूर रहें.
4. कर्क- कर्क वालों के धन और करियर की स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा, पर कुल मिलाकर आप बुद्धिमानी से समस्याओं को हल कर लेंगे. शिक्षा और संपत्ति के मामले में आपका धन खर्च होगा. परिवार के सहयोग से और वर्ष के अंत तक स्थितियां ठीक होंगी.
5. सिंह- कुल मिलाकर वर्ष संतोषजनक रहेगा. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. कर्ज की स्थिति और धन फंसने की समस्या दूर होगी. स्वास्थ्य के मामलों में इस वर्ष खर्चे बढ़े रहेंगे.
6. कन्या- इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ ही लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा, संपत्ति का लाभ होगा. स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में इस वर्ष धन का खर्च बढ़ेगा. जब तक बहुत आवश्यक न हो, कर्ज लेने से बचाव करें.
7. तुला- करियर और धन के मामले उत्तम बने रहेंगे. धन और करियर की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. कर्ज और निवेश के मामलों में ध्यान दें.
8. वृश्चिक- जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. धन अवश्य आएगा, पर मैनेजमेंट पर ध्यान रखना होगा. आने वाले वर्ष में गृह निर्माण या संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं.
9. धनु- आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. धन के अनावश्यक खर्चे या कर्ज बांटने से बचाव करें.
10. मकर- धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. धन के निरंतर आगमन से कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य और संतान पर काफी धन खर्च के योग बन रहे हैं. डूबे हुए और रुके हुए पैसे निकालने का प्रयास करें.
11. कुंभ- इस वर्ष नए कार्य में लाभ की स्थितियां बन रही हैं. कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. व्यवसाय में निवेश में सावधानी रखनी होगी. फंसे हुए और डूबे हुए धन को निकालने का प्रयास करें.
12. मीन- आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. कर्ज और स्वास्थ्य के मामलों में काफी धन खर्च होगा. परन्तु आपका आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. पारिवारिक संपत्ति के विवादों से बचने की जरूरत है.
aajtak.in