Karwa chauth 2021: करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में चंद्रोदय से बनेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Karwa chauth 2021: सुहागिन महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत आज रखा है. पूरे दिन निर्जला रहकर शाम को चांद देखने के बाद इस व्रत का पारण होगा. वहीं इस साल चंद्रोदय रोहिणी नक्षत्र में होने से करवा चौथ का चांद अत्यंत शुभ और फलदायी माना जा रहा है. इसलिए व्रती महिलाएं शाम को शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें और चंद्रमा को छलनी से देखकर व्रत पूरा करें.

Advertisement
करवा चौथ आज, रोहिणी नक्षत्र में चंद्रोदय से बनेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग करवा चौथ आज, रोहिणी नक्षत्र में चंद्रोदय से बनेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त
  • रोहिणी नक्षत्र में होगा चंद्रोदय

Karwa Chauth Puja Timing 2021: करवा चौथ का चांद वैसे तो हर व्रती महिला के लिए फलदायी होता है, लेकिन इस बार चंद्रोदय पर बनने वाला ग्रहों का दुर्लभ संयोग इसे और भी खास बना रहा है. ज्योतिष के अनुसार इस बार रोहिणी नक्षत्र में करवा चौथ की पूजा की जाएगी. वहीं चंद्रोदय भी इसी समय में होगा. रोहिणी चंद्रमा की पत्नी हैं. वहीं आज रविवार का दिन होने की वजह से सूर्य देव की भी कृपा प्राप्त होगी. 

Advertisement

व्रत के लिए अति उत्तम ये नक्षत्र 
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में व्रत करना अत्यंत उत्तम होता है. वहीं करवा चौथ के दिन आज रविवार है, इस वजह से सूर्यदेव का भी व्रती महिलाओं को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से चौथा नक्षत्र होता है, जिसका स्वामी चंद्रमा है. रोहिणी प्रजापति दक्ष की पुत्री और  चंद्रमा की 27 पत्नियों में से एक हैं. रोहिणी बहुत सुंदर, सौम्य, संवेदनशील, तेजस्वी रूप धारी तथा चन्द्र को अन्य सभी पत्नियों की अपेक्षा में सबसे प्रिय हैं. कहा जाता है कि जब भी चंद्रदेव रोहिणी के करीब होते हैं तब चंद्रमा का निखार अपने चरम पर होता है.

शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth shubh muhurat 2021)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. इस दिन चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर है. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा.

Advertisement

करवा चौथ व्रत की पूजा विधि (Karwa Chauth 2021 puja vidhi)
सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें. इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शाम तक न तो कुछ खाना और नाहीं पीना है. पूजा के लिए शाम के समय एक मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्थापना कर इसमें करवा रखें. एक थाली में धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर रखें और घी का दीपक जलाएं. पूजा चांद निकलने के एक घंटे पहले शुरु कर दें. इसके बाद चांद के दर्शन कर व्रत खोलें.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement