Good Friday 2023: आज है गुड फ्राइडे, भूलकर भी ना कर दें ये गलती

Good Friday 2023: गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी गिरजाघर जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं. 07 अप्रैल यानी आज गुड फ्राइडे मनाया जाता है. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नामों से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.

Advertisement
गुड फ्राइडे (PC: Getty) गुड फ्राइडे (PC: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Good Friday 2023: 07 अप्रैल यानी आज गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. इस दिन को पुण्य शुक्रवार के नाम से भी जाना जाता है. आज का दिन ईसाईयों के लिए बेहद खास माना जाता है. गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी गिरजाघर जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं. कुछ लोग गुड फ्राइडे पर ईसाई समुदाय के लोगों को हैप्पी गुड फ्राइडे कहकर विश करने लगते हैं, आप ऐसी गलती ना करें क्योंकि इस दिन को 'शोक दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यही वो दिन था जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. 

Advertisement

ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया, इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाते हैं. इस दिन को ईसाई धर्म में कुर्बानी दिवस के रूप में भी जाना जाता है.  

ईसा का लोगों को मानवता का संदेश

कहा जाता है कि 2000 साल पहले यरुशलम के गैलिली प्रांत में ईसा लोगों को मानवता,एकता और अहिंसा का उपदेश दे रहे थे. उनके उपदेशों से प्रभावित होकर वहां के लोगों ने उन्हें ईश्वर मानना शुरू कर दिया. इस बात से वहां धार्मिक अंधविश्वास फैलाने वाले धर्मगुरु उनसे चिढ़ने लग गए.

सूली पर चढ़ाए गए थे प्रभु यीशु 

यहूदी लोगों के बीच ईसा की बढ़ती लोकप्रियता वहां के ढोंगी धर्मगुरुओं को अखरने लगी. उन्होंने ईसा की शिकायत रोम के शासक पिलातुस से कर दी. उन्होंने पिलातुस को बताया कि खुद को ईश्वरपुत्र बताने वाला यह युवक पापी होने के साथ ईश्वर राज की बातें भी करता है. शिकायत मिलने के बाद ईसा पर धर्म की अवमानना के साथ राजद्रोह का आरोप लगाया गया. इसके बाद ईसा को क्रूज पर मत्यु दंड देने का फरमान जारी कर दिया गया. कोड़े-चाबुक बरसाने और कांटों का ताज पहनाने के बाद कीलों से ठोकते हुए प्रभु यीशु को सूली पर लटका दिया गया. बाइबल के अनुसार, ईसा को जिस जगह सूली पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है.

Advertisement

गुड फ्राइडे के हैं कई नाम

गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं. यह ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु को याद करने के लिए मनाया है. यह पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है और इसका पालन पाश्कल ट्रीडम के अंश के तौर पर किया जाता है और यह अक्सर यहूदियों के पासोवर के साथ पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement