February 2024 Vrat Tyohar List: साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी का महीना पर्व-त्योहार और ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने षटतिला एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक कई प्रमुख और बड़े त्योहार आने वाले हैं. आइए आपको फरवरी में आने वाले व्रत-त्योहारों और ग्रहों के राशि परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
फरवरी माह के व्रत-त्योहार
मंगलवार, 6 फरवरी 2024- षटतिला एकादशी
बुधवार, 7 फरवरी 2024- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
गुरुवार, 8 फरवरी 2024- मासिक शिवरात्रि
शुक्रवार, 9 फरवरी 2024- माघ अमावस्या (मौनी अमावस्या)
मंगलवार, 13 फरवरी 2024- कुम्भ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी
बुधवार, 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
शुक्रवार, 16 फरवरी 2024- रथ सप्तमी, भीष्मा अष्टमी, नर्मदा जयंती
मंगलवार, 20 फरवरी 2024- जया एकादशी
बुधवार, 21 फरवरी 2024- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 24 फरवरी 2024- गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती
शनिवार, 24 फरवरी 2024- माघ पूर्णिमा व्रत
रविवार, 25 फरवरी 2024- फाल्गुन माह प्रारंभ
बुधवार, 28 फरवरी 2024- संकष्टी चतुर्थी
फरवरी माह के गोचर
01 फरवरी- बुध का मकर राशि में गोचर
05 फरवरी- मंगल का मकर राशि में गोचर
8 फरवरी- बुध मकर राशि में अस्त
11 फरवरी- शनि कुंभ राशि में अस्त
12 फरवरी- शुक्र का मकर राशि में गोचर
13 फरवरी- सूर्य का कुंभ राशि में गोचर
20 फरवरी- बुध का कुंभ राशि में गोचर
प्रमुख त्योहार
6 फरवरी- षटतिला एकादशी
सनात धर्म में षटतिला एकादशी का बहुत महत्व है. इस दिन तिल का छह प्रकार से प्रयोग बहुत ही फलदायी और मंगलकारी माना जाता है. यह शुभ पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है.
9 फरवरी- मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2024 date)
माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन मौन रहकर व्रत-उपासना करने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
14 फरवरी- बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024 date)
हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत प्रमुख है. बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस दिन पीले रंग का प्रयोग उत्तम माना जाता है.
aajtak.in