गणेश चतुदर्शी में भूलकर भी ना करें ये गलतियां...

गणपति महोत्सव के दौरान पूजा-उपासना से तो लंबोदर प्रसन्न होते ही हैं, लेकिन अगर आप श्रीगणेश की असीम कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो श्रीगणेश के आशीर्वाद से वंचित रहना पड़ सकता है.

Advertisement
गणपति बप्पा मोरया गणपति बप्पा मोरया

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

गणपति महोत्सव के दौरान पूजा-उपासना से तो लंबोदर प्रसन्न होते ही हैं, लेकिन अगर आप श्रीगणेश की असीम कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो श्रीगणेश के आशीर्वाद से वंचित रहना पड़ सकता है.

गणेश चतुर्थी आज, मूर्त‍ि स्थापना का शुभ मुहूर्त सिर्फ 1:30 घंटे

गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की सावधानियां

Advertisement

- चतुर्थी के दिन या पूजा के समय पीले या सफेद वस्त्र ही धारण करें, काले वस्त्र कतई ना पहनें

- अगर घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो प्रतिमा बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए

- अगर स्वयं नदी की मिट्टी से प्रतिमा बनाएं तो उसका फल सर्वश्रेष्ठ होगा

- चन्द्रमा को अर्घ्य दिए बिना व्रत का समापन न करें, नजर नीची रखकर ही अर्घ्य दें

इस विधि से करें गणेश चतुर्थी की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

- गणेश जी को कभी भी तुलसी दल न चढ़ाएं

- क्रोध न करें और वाणी पर नियंत्रण बनाये रखें

आपने विघ्नहर्ता के पूजन की विधि जान ली. सावधानियां भी जान ली लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात तो आपको अब तक नहीं मालूम तो देखिए गणपति पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त ताकि आपकी उपासना का पूरा लाभ आपको मिल सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement