Durga Puja 2017: सजा दिल्ली का बाजार

दुर्गा पूजा के लिए दिल्ली के बाजार सज गए हैं और पंडाल भी तैयार हो गए हैं...

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

स्मिता ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली एनसीआर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जगह-जगह पूजा पंडाल की सजावट लगभग पूरी होने को है. दिल्ली में कई जगहों पर पूजा पंडाल लगाए जा रहे है.

देवी दुर्गा की भव्य मूर्तियां बन कर तैयार है, जिन्हें पंचमी के दिन पूजा पंडालों में स्थापित किया जायेगा. दुर्गा पूजा की तमान चीजों से दिल्ली के बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. नवरात्रों में कई लोग अपने घरों में कलश रूपी देवी दुर्गा की स्थापना करते हैं.

Advertisement

पूजा में लगने वाले सभी सामान बाजारों में अलग-अलग दामों में बिक रहे हैं.

सी आर पार्क

दिल्ली का ये इलाका अपने बंगाली स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है. यहां ज्यादातर परिवार बंगाली हैं. यहां के बाजारों में मां की चुनरी से ज्यादा चांद माला बिकती है, जो पूजा पंडालों में देवी देवताओं के हाथों में पहनाई जाती है.

इसके अलावा तांत की साड़ियां और खूबसूरत मोती की माला की डिमांड भी जोरो पर है. बंगाली सुहागिन महिलाये और लड़कियां हाथों में सफेद शाखा पहनती हैं. ये सुहाग की निशानी है. शंक से बने शाखा का अपना खास महत्व होता है और ये बाजारों में ऊंचे दामों में बिकती है.

कालका मंदिर

दिल्ली में नवरात्रों में कालका जी मंदिर में पैर रखने तक कि जगह नहीं होती. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

Advertisement

मंदिर के बाहर पूजा के समान की चोटी बड़ी तमाम दुकाने लग चुकी हैं. यूं तो यहां पूरे साल भर दुकाने सजी रहती हैं, पर नवरात्रों में रौनक दोगुनी हो जाती है. माता रानी की चुनरी से लेकर चढ़ावे का हर समान आसानी से मिल जाएगा. 51 रुपये से लेकर 2100 रुपये तक की थालियां बिकती हैं, जिसमें सारा सामान होता है.

नोएडा अट्टा मार्केट

नोएडा का इस बाजार में यूं तो हर त्योहार पर रौनक रहती है, पर दुर्गा पूजा पर बात ही अलग होती है. रंग बिरंगी चुनरी के सर्च साथ माता को सजाने और श्रीनगर की हर चीज यहां मिलती है. आस-पास के लोग पूजा पर कपड़ो की खरीदारी के लिए भी यहां का रुख करते हैं. इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां हर रेंज का सामान मिलता है और ये बाजार कई बड़े मॉल से घिरा हुआ है, और मेट्रो के चलते यहां रौनक दोगुनी रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement