Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदारी के लिए मिलेगा बस इतना समय, पूजा का शुभ मुहूर्त भी जानें

Dhanteras par kharidari ka muhurt kya hai: इस साल धनतेरस 10 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. धन और संपन्नता के लिए इस दिन कुबेर देव की पूजा होती है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी और नए बर्तन खरीदने की परंपरा है. कहते हैं कि इस दिन खरीदारी से धन-संपत्ति में 13 गुना वृद्धि होती है.

Advertisement
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदारी के लिए मिलेगा बस इतना समय, पूजा का मुहूर्त भी जानें Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदारी के लिए मिलेगा बस इतना समय, पूजा का मुहूर्त भी जानें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

Dhanteras 2023 muhurat for shopping: कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला था और देवताओं के वैद्य धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरी की उपासना होती है. ये दिन कुबेर का दिन भी माना जाता है. धन और संपन्नता के लिए इस दिन कुबेर देव की पूजा होती है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी और नए बर्तन खरीदने की परंपरा है.

Advertisement

धनतेरस पर ये चीजें खरीदना शुभ (Dhanteras 2023 Auspicious things to buy)
धनतेरस पर आप धातु से बना कोई पानी का बर्तन खरीद सकते हैं. इस दिन गणेश और लक्ष्मी की अलग-अलग मूर्तियां खरीदें. खील-बताशे, मिट्टी के दीपक जरूर खरीदें. अंकों का बना हुआ धन का कोई यंत्र भी खरीदें. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दि खरीदारी से धन-संपत्ति में 13 गुना वृद्धि होती है.

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2023 shubh muhurat for shopping)
अभिजीत मुहूर्त- 10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
शुभ चौघड़िया- धनतेरस पर सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक शुभ चौघड़िया होने के कारण अच्छा मुहूर्त है.
चर चौघड़िया- फिर शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक चर चौघड़िया के कारण भी खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा.

Advertisement

धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2023 puja shubh muhurat)
प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगा
वृषभ काल- शाम 05 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस पर इन बातों का रखें ख्याल
धनतेरस के पहले ही दिवाली की सफाई कर लें. कुबेर और धनवंतरी की एकसाथ पूजा करें. इस दिन सोना, चांदी, पीतल या स्टील ही खरीदें. धनतेरस के दिन लोहा या प्लास्टिक की चीजें खरीदने से बचें. नतेरस के दिन जरूरतमंदों को दान करने से विशेष लाभ होगा.

धनतेरस की पूजा विधि (Dhanteras 2023 puja vidhi)
धनतेरस की शाम को उत्तर दिशा की ओर कुबेर और धनवंतरी की स्थापना करें. दोनों के सामने घी का एकमुखी दीपक जलाएं. कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरी को पीली मिठाई चढ़ाएं. पहले "ॐ ह्रीं कुबेराय नमः" का जाप करें. फिर "धनवंतरी स्तोत्र" का पाठ करें और प्रसाद ग्रहण करें. दिवाली के दिन कुबेर को धन के स्थान पर रखें और धनवंतरी को पूजा वाली जगह पर स्थापित करें.

धनतेरस पर दीपदान
धनतेरस के दिन यम के लिए आटे का चौमुखा दीपक बनाकर घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है. दीपक जलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख कर यम का पूजन किया जाता है. मान्यता है इस दिन यम देवता की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है.

Advertisement

धनतेरस पर घर का मुख्य द्वार कैसा हो?
धनतेरस पर मुख्य द्वार में दोनों ओर स्वस्तिक का चिह्न जरूर लगाएं. धनतेरस से लेकर भैया दूज तक घर के मुख्य द्वार में वंदनवार लगाएं. घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के प्रतीकात्मक चरण जरूर लगाएं. धनतेरस से दीपावली तक रोजाना मुख्य द्वार पर बाईं ओर घी का दीपक जलाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement