Bada Mangal 2023: साल के आखिरी बड़े मंगल पर गंगा दशहरा, भूलकर ना करें ये गलतियां

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई को मनाया जाएगा. यह साल का आखिरी बड़ा मंगल होगा. इस दिन बेहद खास संयोग भी बनने जा रहा है. ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया था और उन्‍हें हराकर उनका अहंकार तोड़ा था.

Advertisement
बड़ा मंगल 2023 बड़ा मंगल 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

Bada Mangal 2023 kab hai: ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस मौके पर जगह-जगह लोगों को भोजन, लंगर और जलपान कराया जाता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरी भक्ति से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया था और उन्‍हें हराकर उनका अहंकार तोड़ा था. इसलिए ज्‍येष्‍ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी के वरिष्‍ठ रूप की पूजा की जाती है. ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा. 

Advertisement

बड़े मंगल और गंगा दशहरा का संयोग

साथ ही इस दिन गंगा दशहरा का त्योहार भी मनाया जाएगा. दरअसल, गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी को मनाया जाता है. ऐसे में साल के आखिरी बड़े मंगल के दिन ही गंगा दशहरा का बेहद शुभ संयोग बन रहा है. मान्यता के अनुसार, इसी दिन भोलेनाथ की जटाओं से निकलकर मां गंगा ने धरती पर अवतरण लिया था. गंगा दशहरा और बड़ा मंगल के दोनों दिन इतने अच्छे माने जाते हैं कि इस दिन दान करना सबसे शुभ माना जाता है. 

ज्येष्ठ के मंगलवार की महिमा 

ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन हनुमान जी को तुलसी दल की माला अर्पित करने का विधान है. साथ ही हलवा पूरी या मीठी चीजों का भोग भी लगाया जाता है. इसके बाद महाबली हनुमान की स्तुति करें. निर्धनों में हलवा-पूरी और शीतल जल बांटें. ऐसा करने से मंगल सम्बन्धी हर समस्या का समाधान हो जाएगा.

Advertisement

बड़े मंगल की उपासना विधि 

बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का भी पाठ करना लाभकारी होता है. हनुमान जी को लाल रंग का चोला बहुत प्रिय है. बड़े मंगल पर आप उन्हें ये अर्पित कर सकते हैं. स्नान करके हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं. लाल वस्त्र का दान करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.

बड़ा मंगल पर भूलकर न करें ये 4 गलतियां

1. बड़े मंगल के दिन रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बड़े मंगल के दिन उधार में दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है. साथ ही लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.

2. बड़े मंगलवार पर उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए. यदि इस दिशा में यात्रा करना बहुत ही आवश्यक है तो यात्रा पर जाने से पहले गुड़ अवश्य खाएं.

3. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. साथ ही क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द भी नहीं कहने चाहिए.

Advertisement

4. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन की मनाही होती है. ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं और जीवन में कई बाधाएं आती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement