राजस्थान में चुनाव हुए और कांग्रेस को उम्मीद थी कि फिर से राजस्थान में सत्ता में वापसी करेगी. लेकिन जनता कांग्रेस को राजस्थान में नकार दिया. इसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी कांग्रेस को कोसा और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए. अब राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. सचिन पायलट की ओर से गया है कि हम हर बार खूब मेहनत करते हैं लेकिन पता नहीं क्यों हर पांच साल बाद हम हार जाते हैं. इस बार तो हमें जीत की पूरी उम्मीद थी लेकिन नतीजा वही हुआ कि हम हार गये.