तीन भाइयों ने बनाई गैंग, किसान के घर से चुराए 42 लाख, पुलिस ने पकड़ा तो 37 लाख की नकदी बरामद

राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले 18 साल के लड़के ने अपने दो सगे भाइयों के साथ मिलकर गैंग बनाई. इसके बाद कई जगह चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 लाख की नकदी बरामद की है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में तीन सगे भाइयों ने मिलकर ऐसी गैंग तैयार की, जो शहर से लेकर गांवों तक नकबजनी और लूट की वारदातों को अंजाम देती थी. हाल ही में बाड़मेर के सीमावर्ती धनाऊ गांव में किसान के घर से इस गैंग ने 42.65 लाख रुपए पार कर दिए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गैंग के सरगना हेमाराम की उम्र महज 18 साल है. वह अपने दो भाइयों और साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था. गैंग ने ज्वेलरी शॉप, शराब ठेके व पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस ने तीनों भाइयों समेत 6 आरोपियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 37 लाख 8 हजार 100 रुपए कैश, एक अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि धनाऊ थाना क्षेत्र के भोजावास के निवासी तीन सगे भाई हेमाराम, हनुमाना राम और सुखराम ने नकबजनी की वारदातों के लिए गैंग बना रखी थी. इस गैंग में इनके साथी भी शामिल थे. 12 और 13 मार्च को इस गैंग ने दीनगढ़ में किसान के घर में घुसकर 42 लाख 65 हजार रुपये चोरी कर लिए थे. इसके बाद किसान हीराराम ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

Advertisement

पुलिस ने केस मामला दर्ज कर टीमें गठित कीं और जांच शुरू की. पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी खंगाले. इस दौरान पता चला कि हेमाराम चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इसके बाद पुलिस ने हेमाराम व उसके साथी मोहनलाल व कंवराराम को पकड़कर पूछताछ की तो हेमाराम व उसके दो भाइयों और एक अन्य के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

पुलिस ने हेमाराम के दोनों भाइयों के साथ दीनगढ़ निवासी मोहनलाल, ईसरोल निवासी कंवराराम, बिसारनिया निवासी चंदनगिरी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37 लाख 8100 रुपए, 1 पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए.

किसान के घर में चोरी के साथ 2 अन्य वारदातों का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने धनाऊ थाना क्षेत्र के दीनगढ़ में किसान हीराराम के घर में 42.65 लाख रुपए चोरी करने के अलावा बायतु थाना क्षेत्र में सोने चांदी की दुकान से चोरी और बाड़मेर में आकाशवाणी रोड स्थित शराब के ठेके से भी चोरी की थी.

इस तरह वारदात को अंजाम देते थे आरोपी

गैंग के सदस्य चुराए गए वाहनों से रेकी करते थे. इसके बाद चोरी के वाहनों से ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इस दौरान चुराए गए वाहन को कहीं छोड़ देते थे. ऐसे में पुलिस के लिए इन लोगों को पकड़ना मुश्किल हो गया था.

Advertisement

जब घटना की शिकायत मिली तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को चिह्नित किया. इसके बाद 6 आरोपियों को पकड़ लिया. वारदात में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

नकबजनी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

धनाऊ थाना क्षेत्र में किसान के घर नकबजनी के मामले में पुलिस ने आरोपी हेमाराम, मोहनलाल, कंवराराम, सुखराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 36 लाख 8100 रुपए बरामद किए.

वहीं आरोपी चंदनपुरी को बाड़मेर शहर में आकाशवाणी रोड पर शराब की दुकान में नकबजनी के प्रकरण में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपी हनुमाना राम के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए.

हेमाराम दो भाईयों के साथ मिलकर चलता था गैंग

पुलिस के मुताबिक, हेमाराम के विरुद्ध बाड़मेर के पुलिस थाना चौहटन, पुलिस थाना ग्रामीण, पुलिस थाना गुडामालानी, पुलिस थाना सदर और जैसलमेर में 11 केस दर्ज हैं. वहीं गुजरात के थराद में हेमाराम के खिलाफ एक केस दर्ज है. बाइक चोरी के मामले में हेमाराम थराद गुजरात में जेल चुका है. हेमाराम के भाई हनुमाना राम के खिलाफ गुडामालानी में एक केस दर्ज है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हेमाराम, हनुमाना राम और सुखराम तीनों सगे भाई हैं, जो इस गैंग को ऑपरेट करते थे. अब पुलिस हेमाराम की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement