Bharatpur: पंचायत ने दी हुक्का पानी बंद करने की धमकी, शख्स ने खाया जहर, जानें पूरा मामला

भरतपुर में एक 52 साल के शख्स ने पंचायत के फैसले से आहत होकर जहर खा लिया. गंभीर आलात में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें गांव के दबंगों पर परेशान करने आरोप लगाया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई जांच के हिसाब से ही की जाएगी.

Advertisement
पंचायत के फैसले से आहत होकर शख्स ने खाया जहर पंचायत के फैसले से आहत होकर शख्स ने खाया जहर

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में 52 साल के शख्स ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. पीड़ित को जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महावीर पंचायत के फैसले से इतना दुखी था कि उसने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की और पीड़ित के बयान दर्ज किए.

Advertisement

क्या है मामला: 

यह घटना कुम्हेर थाना इलाके के गांव भटावली की है. बीते तीन नवंबर को पीड़ित महावीर सिंह के बेटे को गांव के रहने वाले रतिराम व उसके बेटों ने पकड़ लिया था और उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर मारने का प्रयास किया था.  जिसके बाद महावीर के भाई भूपेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ कुम्हेर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

इसके बाद आरोपी पक्ष रतिराम और गांव के रहने वाले भाजपा नेता लक्ष्मण ने बीते 22 दिसंबर को गांव में पंचायत बुलाई. जहां पीड़ित महावीर सिंह से इस मामले में राजीनामा कर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया. जब महावीर सिंह ने यह मानने से इनकार कर दिया तो पंचायत ने उसे धमकी दी और कहा कि अगर वो मुकदमा वापस नहीं लेगा तो उसका पंचायत उसका हुक्का पानी बंद के साथ ही डेढ़ लाख रुपये का दंड देगी. 

Advertisement

दबंगों ने दी थी झूठे केस में फंसाने की धमकी 

इससे आहत होकर महावीर सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और उससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक को सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उसने बताया कि दबंगों ने जबरन राजीनामा कराना चाह रहे हैं. दबंग बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, विजय सिंह, समय पाल, रामवीर सिंह और रत्तीराम घर आकर बार-बार धमकी दे रहे हैं.  कह रहे हैं कि राजीनामा नहीं किया तो परिवार के लोगों को 376 के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. यह भी कहा कि गांव से तेरा हुक्का पानी बंद करवाकर समाज से बाहर करवा देंगे.

एडिशनल एसपी अनिल मीणा ने कहा कि महावीर सिंह का कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद है.   इसे लेकर पंचायत भी हुई थी जिसमें दस पंद्रह लोग जुटे थे. वहां पर कुछ कहासुनी हुई और उसने जहर पी लिया.  महावीर को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement