सड़क हादसे में गई कॉन्सटेबल की जान, सदमें में पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश 

राजस्थान के दौसा में सड़क हादसे में एक कॉन्सटेबल की मौत के बाद से उसकी पत्नी इस कदर सदमे में आ गई कि उसने आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि उसे बचा लिया गया.

Advertisement
सड़क हादसे में कॉन्सटेबल की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश (Photo: representational Image) सड़क हादसे में कॉन्सटेबल की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश (Photo: representational Image)

देव अंकुर

  • दौसा,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

राजस्थान के दौसा से एक दुखद मामला सामने आया है. यहां 3 सितंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में संदीप शर्मा नाम के पुलिस कॉन्सटेबल की मौत हो गई. संदीप के मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया. अब इसी सदमे में उनकी पत्नी के द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है.  उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के इएचसीसी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. 

Advertisement

कुख्यात अपराधी को ले जाते हुए हुआ एक्सिडेंट

संदीप शर्मा एक कुख्यात अपराधी को पुलिस वैन में ले जा रहे थे जब उनका एक्सिडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा के परिवार का आरोप था कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लंबे सफर में गाड़ी चलाने से मना किया था पर उनको उसके बावजूद उन्हें कुख्यात अपराधी को ले जाने के लिए कहा गया था.

पत्नी ने की आत्महत्या का प्रयास

संदीप की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. राधा शर्मा की आत्महत्या के प्रयास की बात सामने आई तो कांग्रेस और भाजपा के कई राजनेता उनसे मिलने पहुंचे जिनमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम शामिल हैं.

सरकार से बच्चों के लिए मांगी मदद

Advertisement

दर्दनाक हादसे में मौत का शिकार हुए कांस्टेबल संदीप शर्मा के पिता नत्थीलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. संदीप के परिवार में उनकी पत्नी राधा शर्मा के अलावा 11 और 8 वर्ष के दो बच्चे भी हैं. परिवार ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार से बच्चों की सुरक्षा, अनुकंपा नियुक्ति एवं आर्थिक सहायता की मदद मांगी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement