लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे ही नए तरीके का बाड़मेर पुलिस ने खुलासा करते हुए 15 लाख की अवैध शराब जब्त की है. मगर, तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. हैरानी की बात यह है कि शराब तस्करों ने शराब बंदी वाले राज्य (गुजरात) में शराब की सप्लाई के लिए अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर ही अवैध शराब का गोदाम बना रखा था.
घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के बाबरवाला गांव की है. दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा और गुजरात बॉर्डर से लगता बाबरवाला गांव है. कच्छ के रण के किनारे मावेसरी रोड पर (गुजरात बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर) शराब तस्करों ने अवैध शराब का गोदाम बना रखा था.
इसी गोदाम से पुलिस ने 15 लाख की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भाग निकले. पुलिस का कहना है कि आरोपी श्रवण कुमार समेत 3 लोगों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हापुड़: 70 लाख की शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट, हरियाणा से ले जा रहे थे बिहार
'बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई'
पुलिस के मुताबिक, बाड़मेर पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय सीमा पर (राजस्थान -गुजरात) पर शराब तस्करों ने एक गोदाम बना रखा है. वहां से शराब तस्कर अवैध शराब की खेप गुजरात पहुंचाते हैं. इसी सूचना पर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के निर्देश पर चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, बाखासर एसएचओ विशन सिंह ने पुलिस टीम के साथ अवैध शराब के गोदाम पर छापेमारी की. वहां से अवैध अंग्रेजी शराब के 196 कार्टन पाए गए, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गुजरात राज्य में शराब पर रोक है. पड़ताल में सामने आया है कि ऐसे में शराब तस्करों ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बाखासर थाना क्षेत्र के बाबरवाला गांव में कच्छ रण के किनारे मावेसरी रोड पर (गुजरात बॉर्डर) अवैध शराब का गोदाम बना रखा था. ताकि अवैध शराब को आसानी से शराब बंदी वाले राज्य में सप्लाई करवाया जा सके. पुलिस ने 15 लाख की शराब जब्त कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
दिनेश बोहरा