हापुड़: 70 लाख की शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट, हरियाणा से ले जा रहे थे बिहार

हापुड़ जनपद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बंनखड़ा पैट्रोल पंप के पास से एक टाटा 407 गाड़ी को पकड़ा. चेकिंग के दौरान गाड़ी से अंग्रेजी ब्रांड की 731 पेटी शराब की बरामद हुई.

Advertisement
70 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट 70 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. अवैध शराब को बिहार भेजा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये हरियाणा निर्मित व्हिस्की को बिहार में अच्छे मुनाफे पर बेचते थे. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बंनखड़ा पैट्रोल पंप के पास से एक टाटा 407 गाड़ी को पकड़ा. चेकिंग के दौरान गाड़ी से 70 लाख रुपये की अंग्रेजी ब्रांड की 731 पेटी शराब की बरामद हुई.

70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी

पकड़े गए शराब तस्कर देवेन्द्र निवासी गाजियाबाद, अनुज निवासी हापुड़ ने बताया कि यह शराब वह तस्करी कर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों से शराब के अलावा टाटा 407, दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए और मौज-मस्ती के लिए यह काम कर रहे थे.

हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब

पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शरबा की कीमत 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. इनके कब्जे से 731 अंग्रेजी शराब की पेटी (409 पेटी बोतल व 30 पेटी अध्धे व 292 पेटी पव्वे) थे. आरोपियों द्वारा पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं. एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद के अवैध शराब की होने वाली तस्करी को लेकर जनपद की पुलिस टीम अलर्ट मोड पर रहती है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement