राजस्थान में इन दिनों एक शादी के चर्चे हो रहे हैं. यहां एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी को गिफ्ट में 2 किलो सोने और 100 किलो चांदी के गहने व सामान दिए. इसमें चांदी के बर्तन और चांदी का ही पलंग, सोफा-सेट और डायनिंग टेबल शामिल है. इतना ही नहीं, उद्योगपति पिता ने बेटी को करोड़ों रुपये की अन्य चीजें दी हैं, जिनकी भी खूब चर्चा हो रही है. बिजनेसमैन महेंद्र सिंह सेवड़ ने की बेटी की शाही शादी...
दरअसल, पाली के जैतारण क्षेत्र के मोहराई गांव में बिजनेसमैन महेंद्र सिंह सेवड़ (राजपुरोहित) ने अपनी बेटी वंशिका की शादी की थी. दूल्हा कुलदीप सिंह जागरवाल भी बिजनेसमैन हैंं, जो भैसाणा गांव के रहने वाले हैं. उसके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह जागरवाल है. मोहराई से करीब 5 किमी दूर एक रिसॉर्ट में बारातियों के रुकने और खाने का इंतजाम किया गया था.
चांदी के बर्तन, चांदी का ही पलंग सोफा-सेट और डायनिंग
इस शादी में बिजनेसमैन महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को बतौर गिफ्ट 2 KG सोने के गहने, 100 KG चांदी के गहने, फर्नीचर और बर्तन, SUV कार और बंगला दिया है. इसमें चांदी के बर्तन, चांदी का ही पलंग सोफा-सेट और डायनिंग टेबल शामिल है.
2 बीघा जमीन और एक करोड़ 8 लाख की FD
इसके साथ ही सिर से लेकर पैरों तक पहनने के लिए बेटी को सोने के करीब 3 किलो के अन्य गहने भी दिए. साथ ही एक SUV-700 कार, स्कूटी, बेंगलुरु में 12 हजार स्क्वायर फीट की फैक्ट्री, 30×40 का प्लॉट, पाली के हाउसिंग बोर्ड में 2 बीघा जमीन और एक करोड़ 8 लाख की FD दी है.
भारत भूषण जोशी