बहरोड़: खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारों का गुच्छा, ग्रामीण खींचने लगे फोटो, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क

बहरोड़ क्षेत्र के मिलकपुर गांव में खेत में पाकिस्तानी झंडे और पीआईए लिखे गुब्बारे मिलने से हड़कंप मच गया. किसान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement
खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से मचा हड़कंप खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से मचा हड़कंप

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

राजस्थान के बहरोड़ में उस समय सनसनी फैल गई. जब मिलकपुर गांव के  एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारों का गुच्छा गिरा हुआ नजर आया. यह गुब्बारे रविंद्र पुत्र वीर सिंह के खेत में गिरे थे, जब वह अपने पिता के साथ दिन में खेत में काम कर रहा था. गुब्बारों के इस गुच्छे में हवाई जहाज के आकार वाले कई गुब्बारे थे, जिन पर सफेद और हरे रंग में उर्दू और अंग्रेजी में पीआईए लिखा था. गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ था.

Advertisement

जैसे ही यह खबर फैली, पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में इकट्ठा हो गए. लोग उत्सुकता से इन गुब्बारों को देखने पहुंचे, कोई उनकी फोटो खींच रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

खेत में गिरा पाकिस्तानी गुब्बारों का गुच्छा

इस मामले पर नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि फिलहाल गुब्बारों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये गुब्बारे बहरोड़ क्षेत्र में कैसे पहुंचे. यहां से पाकिस्तान बॉर्डर काफी दूर है, जिससे यह मामला और भी पेचीदा बन गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आसपास के इलाके में जांच-पड़ताल जारी है. गांव में पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे मिलने की खबर ने लोगों में जिज्ञासा बढ़ा दी है और मौके पर अब भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement