जोधपुर: सड़क पर अचानक बना गड्ढा और स्कूटी सहित समा गए बुजुर्ग, VIDEO देख हो जाएंगे दंग

राजस्थान के जोधपुर में एक व्यस्त सड़क अचानक धंस गई जिसके बाद एक बुजुर्ग स्कूटी सहित उसमें समा गए. गनीमत ये रही कि बुजुर्ग को लोगों ने बाहर निकाल लिया और उन्हें सिर्फ हल्की चोट आई है. वहीं सड़क धंसने की वजह से वहां लंबा जाम लग गया. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
स्कूटी सहित गड्ढे में समा गए बुजुर्ग स्कूटी सहित गड्ढे में समा गए बुजुर्ग

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अतिव्यस्त सड़क अचानक धंस गई जिसके बाद बुजुर्ग सहित एक स्कूटी गड्ढे में पूरी तरह समा गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना पाली रोड की है जहां नेशनल हाइवे पर सीवरेज की वजह से लगातार सड़कों के धंसने से लोग परेशान हैं. शनिवार को न्यू कैंपस के पास एक बुजुर्ग स्कूटी पर जा रहे थे.

Advertisement

अचानक सड़क धंसने से स्कूटी गड्ढे में समा गई. गनीमत ये रही कि बुजुर्ग की जान बच गई और उन्हें सिर्फ हल्की चोट आई है.

हैरानी की बात ये है कि सड़क पर हादसा हो जाने के बाद भी शहर के जिम्मेदार अधिकारी सड़क को दुरुस्त बताने की कोशिश करते रहे. हालांकि हादसे के बाद इन दावों की पोल खुल गई.

वहीं घटना को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सामने उनके आगे एक ट्रक चल रहा था, अचानक ट्रक के दबाव से सड़क धंस गई. उन्होंने कहा, 'जब तक वो स्कूटी रोकने की कोशिश करते तब तो वो स्कूटी के साथ सड़क पर बने गड्ढे में चले गए.'

यहां देखिए वीडियो       

घटना के बाद सड़क के पास खड़े लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला,  बुजुर्ग का कहना था कि यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisement

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस सड़क के लगातार धंसने की शिकायतें आ रही हैं जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं.

सुनिए बुजुर्ग ने क्या कहा      

एसीपी ने कहा, 'हमने प्रशासन से भी कहा है कि वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement