चाचा के घर में छुपाया नशे का जखीरा, 28 लाख की एमडीएमए के साथ तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के नागौर में कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर 142.08 ग्राम एमडीएमए बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 28 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने शातिर तस्कर आशाराम गहलोत उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए चाचा के घर को नशे का गोदाम बना रखा था.

Advertisement
ऑपरेशन नीलकंठ की बड़ी कामयाबी.(Photo: Screengrab) ऑपरेशन नीलकंठ की बड़ी कामयाबी.(Photo: Screengrab)

केशाराम गढ़वार

  • नागौर,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी (ड्रग्स सप्लाई टीम) ने संयुक्त रूप से घोसीवाड़ा मोहल्ले में छापेमारी कर 142.08 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली एमडीएमए बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 28 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

इस कार्रवाई में पुलिस ने नया तेलीवाड़ा निवासी आशाराम गहलोत उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से नागौर शहर में सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था और युवाओं को नशे की लत में धकेल रहा था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के नागौर भीषण सड़क हादसा, SUV-बस के टक्कर में 3 युवकों की मौत, 5 घायल

चाचा के घर को बनाया था नशे का ठिकाना

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खुद के घर को सुरक्षित रखने के लिए अपने चाचा के रिहायशी मकान को नशे का गोदाम बना रखा था. उसे यह डर था कि अगर उसके घर पर छापा पड़ा तो वह सीधे पुलिस के शिकंजे में आ जाएगा. इसी वजह से उसने चाचा के घर में एमडीएमए छिपाकर रखी थी.

Advertisement

शुक्रवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद चार गाड़ियों के साथ टीम ने अचानक दबिश दी. तलाशी के दौरान एमडीएमए के पैकेट बरामद किए गए. आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

कोडवर्ड और व्हाट्सएप से करता था सौदे

पुलिस के अनुसार, आशाराम बेहद शातिर तरीके से ड्रग्स की डील करता था. वह ग्राहकों से सीधे बात न कर कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए संपर्क करता था, ताकि कॉल रिकॉर्डिंग से बचा जा सके.

आरोपी छोटे-छोटे पैकेट बनाकर स्थानीय युवाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करता था. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि वह बाहरी राज्यों से कम दामों पर सिंथेटिक ड्रग्स मंगवाकर नागौर में महंगे दामों पर बेचता था.

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी पर नागौर और डीडवाना-कुचामन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं. इनमें मादक पदार्थों की तस्करी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. कुल मिलाकर आरोपी के खिलाफ छह मामलों की पुष्टि हो रही है.

इधर, कोतवाली थाना की कार्रवाई के समानांतर कुचेरा थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी और इनपुट के आधार पर नशे की सप्लाई चेन पर कार्रवाई की है. जिले में ऑपरेशन नीलकंठ के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में एमडीएमए कहां से लाई गई थी और इसके मुख्य खरीदार कौन हैं. यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क तो नहीं है.

पुलिस अधीक्षक जतिन जैन ने बताया कि ऑपरेशन नीलकंठ के तहत यह गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद नशे की बड़ी चेन का खुलासा होने की उम्मीद है. नागौर पुलिस की यह कार्रवाई युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement