महाराष्ट्र में बीड नवहोली गांव में 25 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता पर आरोपी नानासाहेब भानुदास चौरे ने तब हमला किया जब वह मवेशीखाने में अकेली थी. उसकी भाभी एक बच्चे को दवा देने के लिए पास के सरकारी अस्पताल गई हुई थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की भाभी वापस लौटी और आरोपी को देख चिल्लाने लगी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
लेकिन चौरे भाग निकला और उसने भागने से पहले पीड़िता के रिश्तेदार को घटना की रिपोर्ट न करने की चेतावनी दी. कैज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर स्वप्निल उनवाने ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए उप-जिला अस्पताल भेजा गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि चौरे के खिलाफ बीएनएस 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नानासाहेब चौरे का आपराधिक इतिहास परेशान करने वाला है, जिसमें यौन उत्पीड़न, बाल शोषण और अत्याचार के पहले के आरोप शामिल हैं. एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है, जबकि दूसरा मामला अदालत में लंबित है.
बता दें कि हाल में पुणे के कोंडवा इलाके से रेप का मामला सामने आया है. यहां एक पोश सोसाइटी में डिलीवरी एजेंट बनकर आए युवक ने 22 वर्षीय युवती से रेप किया. आरोप है कि उसने कूरियर का बहाना बनाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को बेहोश करने की कोशिश भी की.
ओमकार