कोटा से दिल्ली जा रहे थे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई, हाईवे पर पलटी कार, गंभीर रूप से घायल

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. नरेंद्र बिरला को उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ये हादसा जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पलवल गांव के करीब हुआ.

Advertisement
ओम बिरला के भाई की कार पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर) ओम बिरला के भाई की कार पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नरेंद्र बिरला को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसा मंगलवार की रात का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला मंगलवार की रात कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. नरेंद्र बिरला अपनी कार से ही दिल्ली के लिए निकले थे. नरेंद्र बिरला की कार जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पलवल गांव के करीब ही पहुंची थी कि पलट गई. कार पलटने के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े.

Advertisement

लोगों ने घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अरवल नागरिक अस्पताल पहुंचाया. नरेंद्र बिरला को अरवल अस्पताल के डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. नरेंद्र बिरला को उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है.

स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नरेंद्र बिरला को चिकित्सकों ने दो दिन के लिए निगरानी में रखने का फैसला किया है. ओम बिरला के कैंप कार्यालय से जुड़े लोगों का कहना है कि हादसे के समय नरेंद्र बिरला की कार का चालक नींद में था. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि नरेंद्र बिरला की कार पलटी कैसे.

Advertisement

इस हादसे के समय कार में चालक और नरेंद्र बिरला के साथ ही कुछ अन्य लोग भी सवार थे. हादसे में नरेंद्र बिरला, चालक और अन्य सवार भी घायल हुए हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक कार चालक समेत सभी घायलों की हालत स्थिर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement