कुत्ते पीछे पड़े तो Railway Track पर पहुंच गए भाई-बहन, तभी आ गई train, दोनों की मौत, स्कूल से लौटते समय हुई घटना

राजस्थान के जोधपुर में स्कूल से लौट रहे भाई बहन कुत्तों से बचने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इस दौरान ट्रेन आने से दोनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व अन्य लोग. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व अन्य लोग.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur Rajasthan) के माता का थान इलाके में स्कूल से लौट रहे भाई बहन कुत्तों से बचने के चक्कर में रेलवे ट्रैक (railway track) पर पहुंच गए. इस दौरान ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बनाड़ के रहने वाले अनन्या और युवराज सिंह आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में पांचवीं और सातवीं क्लास में पढ़ते थे. दोनों अपने अन्य तीन साथियों के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कुछ कुत्ते पीछे पड़ गए, जिससे बच्चे डरकर भागने लगे. भागते-भागते तीन बच्चे रेलवे ट्रैक (railway track) पर पहुंच गए.

इस दौरान पटरी पर ट्रेन आने से अनन्या और युवराज मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. अनन्या और युवराज रिश्ते में भाई बहन हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने देखा तो बिलख पड़े और चीख पुकार मच गई.

घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. युवराज के पिता मदन सिंह कर्नाटक में बिजनेस करते हैं.

Advertisement

बच्ची के पिता ने डॉग्स मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह ने पेट डॉग्स के मालिक ओमप्रकाश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ओमप्रकाश राठी का एक डॉग जर्मन शेफर्ड और दूसरा पामेलियन ब्रीड का था. इस घटना के बाद नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकड़ लिया. इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हुए. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडीसीपी जोधपुर नाजिम अली ने कहा कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement