'मैं तुम्हारा मुंह काला कर दूंगा...' राजस्थान में बीजेपी विधायक की कर्मचारियों को धमकी

राजस्थान में जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट से बाबूसिंह राठौड़ विधायक चुने गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो सरकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर मुझे झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की तो मैं खुद तुम्हारा मुंह काला कर दूंगा.

Advertisement
बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़. बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

बाबू सिंह राठौड़ राजस्थान में जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट से विधायक चुने गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो सरकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. विधायक ने कर्मचारियों से कहा, अगर झूठ बोलकर मुझे गुमराह करने की कोशिश की तो मुंह काला कर दूंगा.

दरअसल, विधायक रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, अगर मुझे झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की तो मैं खुद तुम्हारा मुंह काला कर दूंगा. विधायक ने फेसबुक पर इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की थी. मगर, वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने वीडियो हटा लिया. 

Advertisement

'आज के बाद तुम्हारी मालिक जनता है'

इस वीडियो में बाबू सिंह राठौड़ ये कहते हुए दिख रहे हैं, आज के बाद तुम्हारी मालिक जनता है, जनता ही सजा देगी. कार्यक्रम के दौरान शेरगढ़ एसडीएम से कहा, सब लोग सुन लेना, जो रवैया है, अब बिल्कुल नहीं चलने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बाबू सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई. मगर, बात नहीं हुई.

देखिए वीडियो...

विधायक भैराराम सियोल ने दी थी चेतावनी

इससे पहले जोधपुर जिले के ओसियां से विधायक भैराराम सियोल ने चुनाव जीतने के बाद 4 दिसंबर की रात को धन्यवाद सभा में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था, जिसने एजेंट बनकर काम किया है, वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement