धौलपुर में ज्वेलर्स से लूटपाट और फायरिंग के मामले में खुलासा, जीजा-साले समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर जिले में ज्वेलर्स अनिल बंसल के साथ रेलवे फाटक पर हुई लूटपाट और फायरिंग के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने चार दिन बाद कर दिया है. 28 अप्रैल की रात बाड़ी शहर में हुई इस वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें जीजा-साले भी शामिल हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

राजस्थान के धौलपुर के ज्वेलर्स अनिल बंसल के साथ हुई लूटपाट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. इनमें जीजा-साले भी शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों का मुंडन कर शहर में जुलूस निकाला. आरोपियों के पास से लूट का सोना, चांदी और नकदी बरामद कर ली गई है. मुख्य आरोपी हंसराम अभी फरार है.

दरअसल, 28 अप्रैल की शाम बाड़ी शहर में रेलवे फाटक के पास एक ज्वेलर्स व्यापारी अनिल बंसल रोज की तरह अपना कारोबार समेटकर घर लौट रहे थे. जैसे ही अनिल बंसल रेलवे फाटक पार करने लगे, अचानक दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. गोलियां चलीं, अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में लाखों की नकदी व कीमती आभूषणों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. घायल अनिल बंसल की आवाज गूंजती रही 'लूट हो गई है'

Advertisement

यह भी पढ़ें: धौलपुर: फर्जी आधार कार्ड से करोड़ों की जमीन बेचने की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. एसपी सुमित महरेड़ा के निर्देश पर एडिशनल एसपी डॉ. कमल कुमार जागिड़ और सीओ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई थानों की टीमें बनाई गईं. करीब 52 पुलिसकर्मी जुटे, शहर के हर कोने में लगे सीसीटीवी खंगाले गए. तकनीकी साक्ष्य, गुप्त सूचनाएं और लगातार प्रयासों से आखिरकार चार दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने लूटपाट के तीन आरोपियों को धर दबोचा.

गिरफ्तार बदमाशों में शामिल थे निधारा गांव का शीशराम गुर्जर, उसका जीजा रामनाथ गुर्जर और उनका साथी सचिन गुर्जर. खुलासा हुआ कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निधारा का हंसराम उर्फ हंसा गुर्जर है, जो अब भी फरार है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों का पहले मुंडन कराया. फिर उन्हें जुलूस की शक्ल में शहर के मुख्य बाजारों से गुजारा. यह दृश्य देखकर लोग हैरान भी थे और पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट भी. बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस को देखने उमड़ पड़े. 

Advertisement

एडिशनल एसपी डॉक्टर कमल कुमार जागिड़ ने बताया कि खास बात यह है कि आरोपी रामनाथ गुर्जर राजनीतिक रूप से भी सक्रिय बताया जा रहा है और वह भाजपा की बैठकों में शामिल होता रहा है. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उनसे अब मास्टरमाइंड हंसराम और अन्य संभावित सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement