फटे कपड़ों में लड़खड़ाते बदमाशों को देख लोग बजाने लगे तालियां, Instagram पर महिला को ब्लैकमेल करने वालों का पुलिस ने नंगे पांव निकाला जुलूस

Jaipur Police: कुछ महीने पहले महिला की इंस्टाग्राम पर विक्रम बलाई से फ्रेंडशिप हुई थी. तब से रोजाना उससे बातचीत होती रही लेकिन एक दिन विक्रम ने वीडियो कॉल की बातचीत को रिकॉर्ड कर वीडियो बना लिया. उसी वीडियो के जरिए विक्रम उसे ब्लैकमेल करने लगा और उससे ज्वेलरी ऐंठ ली. 

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Rajasthan News: जयपुर में सोशल मीडिया पर महिला को ब्लैकमेल कर अपहरण की धमकी देने वाले बदमाशों की पुलिस ने भरे बाजार पैदल बारात निकाली. पुलिस चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए नंगे पांव थाने ले गई. जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई पुलिस की वाहवाही करने लगा. यही नहीं, पुलिस मौका नक्शा बनाने के लिए बदमाशों को गाड़ी के बजाय पैदल ही एक किलोमीटर तक घटनास्थल पर लेकर गई, जिससे बदमाश पानी-पानी हो गए. 

Advertisement

बीती 22 मई को बिंदायका इलाके में एक महिला को उसके घर पर किडनैप करने के लिए चार बदमाश पहुंचे. लेकिन पीड़िता के परिजनों के शोर मचाने बदमाश भाग छूटे. जिसके बाद पीड़िता ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और धरपकड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम बलाई, विजय गोठनीवाल, संजय उर्फ संजू और लक्ष्मण उर्फ लक्की राजपूत को गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम बलाई पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था और रुपयों की डिमांड पूरी नहीं करने पर किडनैप करने की धमकी देने अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. जिसके बाद महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. 

इंस्टाग्राम पर हुई थी फ्रेंडशिप 

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट में महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर विक्रम बलाई से फ्रेंडशिप हुई थी. इसके बाद इंस्टा पर रोजाना उससे बातचीत होती रही लेकिन एक दिन उसने वीडियो कॉल की बातचीत को रिकॉर्ड कर वीडियो बना लिया. उसी वीडियो के जरिए विक्रम उसे ब्लैकमेल करने लगा और उससे ज्वेलरी ऐंठ ली. 

पुलिस ने निकाली हेकड़ी 

यही नहीं, इसके बाद आरोपी विक्रम रुपयों की डिमांड करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर अपने पति को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी विक्रम ने अपने साथियों को लेकर महिला के घर पहुंच गया और उसका अपहरण का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ. अब पुलिस ने आरोपियों को दबोच भरे बाजार उनकी हेकड़ी निकाल दी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement