'पति की आंखों से खून बह रहा था...', कश्मीर में आतंकी हमले की शिकार महिला टूरिस्ट की आपबीती

फरहा उस घटना को अब तक नहीं भूला पाई हैं. उन्होंने आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले और फायरिंग की घटना का आंखों देखा हाल बताया. साथ ही आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की और अपने पति के इलाज के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई.

Advertisement
जयपुर की रहने वाले दंपति को अनंतनाग में गोली मार दी गई थी (फाइल फोटो) जयपुर की रहने वाले दंपति को अनंतनाग में गोली मार दी गई थी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

पिछले दिनों कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में जयपुर का दंपति घायल हो गया था. इस घटना में घायल महिला फरहा गुरुवार को जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर फरहा को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन भी हुआ और ड्रेसिंग की गई. फरहा के पति तबरेज भी इस घटना में घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए चेन्नई रेफर किया गया है.

Advertisement

फरहा उस घटना को अब तक नहीं भूला पाई हैं. फरहा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले और फायरिंग की घटना का आंखों देखा हाल बताया. साथ ही आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की और अपने पति के इलाज के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई.

दरअसल, कश्मीर के अनंतनाग में घूमने गए राजस्थान के एक दंपति पर 18 मई को आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें पति-पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. अब पीड़ित महिला ने मीडिया में आकर घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

फरहा ने कहा, "मैं और मेरे पति 13 मई को घूमने के लिए कश्मीर गए थे. मैं अपने पति से कह रही थी कि सब लोग कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, लेकिन यहां तो सब आम शहरों जैसा ही है. हमारे रिश्तेदार भी इस ट्रिप पर हमारे साथ घूमने गए हुए थे. 18 मई को, हम सभी लोग अपने होटल पहुंचे थे. मैं और मेरे पति सबसे पीछे थे. तभी फायरिंग हुई और मेरे पति को गोली लगी, फिर मुझे भी गोली लगी."

Advertisement

'पति की दोनों आंखें खराब हो गईं'

पीड़िता ने आगे कहा, ''मैंने देखा कि फायरिंग के दौरान मेरा बेटा डर की वजह से जाकर कुर्सी के पीछे छिप गया. मैं अपने बच्चे को बचाने के लिए भागी तो एक गोली मुझे तब लग गई. इस दौरान मैंने अपने पति को देखा तो उनकी दोनों आंखों से खून बह रहा था. मेरे कंधे में से खून बह रहा था. हम दोनों चीख रहे थे, रो रहे थे. इसके बाद हमारे रिश्तेदार होटल से बाहर आए और हमें अस्पताल लेकर गए. वहां से हमें फोर्स दूसरे अस्पताल लेकर गई. वहां हमारा बहुत ध्यान रखा गया. मेरे पति की पांच घंटों तक आंख और नाक की सर्जरी हुई.'

प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार

उन्होंने कहा कि मेरे पति की दोनों आंखें खराब हो गई हैं, उनको कुछ नहीं दिख रहा है. मेरे कंधे की सर्जरी हुई है. हम लोग कश्मीर से जयपुर आ गए. मेरे पति को चेन्नई रेफर किया गया है, उनकी आंखों के इलाज के लिए. बस मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाना चाहती हूं कि आप लोगों ने हमारी इतनी मदद जो की है, अब बस पति के लिए आंखें और डोनेट करा दीजिए. कम से कम एक आंख मेरे पति के लिए आंख डोनेट कर दीजिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement