Garib Rath Express: गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, बीच सफर में रुकवाई ट्रेन

Bomb Hoax: गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की सूचना होने से हड़कंप मच गया. हालांकि, बाद में ट्रेन की तलाश के बाद ये बात सामने आई कि ट्रेन में बम की सूचना सिर्फ एक अफवाह थी. ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियों को ट्रेन की बोगी में से ही हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
Garib Rath Express Garib Rath Express

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

Garibrath Express Bomb Express: नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर राजस्थान के धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया. ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. बम मिलने की सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर,सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर स्थानीय पुलिस,रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची. 

Advertisement

बम की सूचना देने वाला व्यक्ति हिरासत में
चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने तत्काल एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ते को बुलाकर ट्रेन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई. ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियों को ट्रेन की बोगी में से ही हिरासत में ले लिया गया. करीब साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया

कोच जी-2 में बम की अफवाह
जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस को ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने सूचना दी कि गरीबरथ एक्सप्रेस के कोच जी-2 में बम रखा हुआ है. इस सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेलवे ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर,सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर स्थानीय पुलिस,रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंचे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement