जयपुर में फिर नशे में धुत टैंकर ड्राइवर ने हाईवे पर मचाया हड़कंप, Video देख उड़ गए लोगों के होश

जयपुर में एक नशे में धुत टैंकर चालक ने हाईवे पर 2 किलोमीटर तक टैंकर दौड़ाया. पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार किया. चालक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरमाड़ा हादसे के बाद भी जयपुर की सड़कों पर लापरवाही जारी है.

Advertisement
 नशे में धुत चालक ने हाईवे पर चलाया टैंकर (Photo: Screengrab) नशे में धुत चालक ने हाईवे पर चलाया टैंकर (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • जयपुर ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

जयपुर में सड़क हादसों के बीच एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. चोमू हाईवे पर शराब के नशे में धुत एक टैंकर चालक ने सड़क पर हड़कंप मचा दिया. टैंकर को अनियंत्रित ढंग से दौड़ाते हुए चालक कभी हाईवे के दाईं तो कभी बाईं ओर गाड़ी मोड़ रहा था. राहगीरों ने स्थिति को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जानकारी मिलते ही चोमू थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक उस टैंकर का पीछा किया. चालक को कई बार रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने टैंकर नहीं रोका. आखिरकार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

तेज रफ्तार टैंकर ने हाईवे पर मचा दिया हड़ंकप 

गिरफ्तार चालक की पहचान चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर मालिक को सूचना दी. इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन स्थिति बेहद खतरनाक थी क्योंकि चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था.

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को पकड़ा 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर चालक को हाईवे पर लहराते हुए देखा जा सकता है. जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हाल ही में हुए डंपर हादसे के बाद भी इस तरह की घटनाओं ने राजस्थान में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं, लेकिन हादसे और लापरवाही की घटनाएं थम नहीं रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement